9 साल डेट करने के बाद आखिर क्यों टूट गया था जॉन और बिपाशा बसु का रिश्ता? एक ट्वीट बना था दरार की वजह

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: January 29, 2023

बॉलीवुड के हैण्डसम हंक जॉन अब्राहम ओर अपनी हॉट नेस की अदाओ से सबको मदहोश करने वाली विपाशा बसु ने एक दूसरे को 9 साल तक डेट करने के बाद जॉन बसु ने ब्रेकअप क्यों कर लिया था?

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी फिटनेस और अंदाज से आज भी फैंस के होश उड़ा देते है जॉन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के तौर पर की थी, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग में अपना हाथ आजमाया।

जॉन ने साल 2003 में फिल्म जिस्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में जॉन के साथ एक्ट्रेस बिपाशा बसु नजर आई थीं और यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई। जॉन अब्राहम और एक्ट्रेस बिपाशा बसु के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Also Read – मां के DJ पर डांस करने से खफा बेटे ने खुद को किया मौत के हवाले, खेत में फंदे पर लटका मिला शव

फिल्म के सेट पर आए थे पास

‘जिस्म’ की शूटिंग के दौरान जॉन अब्राहम और एक्ट्रेस बिपाशा बसु के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गई थीं। लोगो को झटका तो तब लगा था जब कुछ ही दिनों बाद यह दोनों सितारे मीडिया के सामने खुलकर अपने प्यार का इजहार करने लगे थे। हर इवेंट और डिनर के दौरान जॉन और बिपाशा को साथ स्पॉट किया जाता था।

एक ट्वीट से टूट गया था रिश्ता

कुछ सालों तक डेटिंग के बाद बी-टाउन का यह हॉट कपल लिव इन में रहने लगा था। हालांकि साल 2014 में जॉन और बिपाशा के ब्रेकअप की खबर आई,जिससे हर कोई हैरान रह गया था। दोनों सितारों के 9 साल का रिश्ता एक्टर के केवल एक ट्वीट के कारण टूट गया था।

धोखे से टूट गया था विपाशा का दिल

खबरों के मुताबिक जॉन और बिपाशा बसु का रिश्ता एक्टर द्वारा किए गए एक ट्वीट के कारण टूट गया था। दरअसल जॉन अब्राहम ने साल 2014 में न्यू ईयर के मौके पर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने प्रिया रुंचल के नाम का जिक्र किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब बिपाशा को जॉन और प्रिया के रिश्ते का पता चला तो वह बुरी तरह से टूट गई थीं और इसी वजह से उन्होंने एक्टर संग ब्रेकअप कर लिया था। बता दें कि साल 2014 में ही जॉन ने प्रिया संग शादी रचा ली थी।