मां के DJ पर डांस करने से खफा बेटे ने खुद को किया मौत के हवाले, खेत में फंदे पर लटका मिला शव

pallavi_sharma
Published on:

माँ और बेटे का रिश्ता कितना प्यारा होता है ये तो दुनिया जानती है और बेटे का माँ पर हक़ जाताना भी उसी प्यार का एक हिस्सा है लेकिन अगर वो प्यार ज़िद और जूनून में बन जाये तो किसी भी तरह की अनहोनी होने से कोई नहीं रोक सकता है ऐसा ही के मामला अमरोहा की हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुआ जहाँ एक बेटे को माँ की ना बर्दाश नहीं हुई पोर उसने मौत को गले लगा लिया

यह है पूरा मामला

दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान डीजे पर एक पचास वर्षीय महिला डांस कर रही थी। उसके पच्चीस वर्षीय बेटे ने डांस करने से मना किया कहा कि मां तुम डांस मत करो। बेटे की बात मां ने नहीं मानी और वह लगातार डांस करती रही। इससे गुस्साए युवक ने खेत में जाकर पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार की देर शाम को गांव के मोहल्ले में ही एक घर में युवक की लगुन का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। इस दौरान डीजे पर युवक डांस कर रहे थे। पचास वर्षीय महिला भी डांस देखने के लिए पहुंच गई। इस दौरान महिला डांस करने लगी। उसका पच्चीस वर्षीय बेटा भी मौके पर मौजूद था, यह सब देख उससे रहा नहीं गया।

Also Read – ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री पर जानलेवा हमला, ASI ने मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

गांव वालो ने बताया कि बेटे ने मां से डांस करने से मना किया। कहा कि मां डीजे पर डांस मत करो, लेकिन महिला नहीं मानी। जिससे नाराज होकर युवक वहां से वहां से चला गया। जंगल में जाकर बकायन के पेड़ पर फंदे से लटक कर जान दे दी। गुरुवार की सुबह में उसका शव लटका मिला। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बिना किसी कानूनी कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक की करीब चार वर्ष पहले शादी हुई थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीँ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील वर्मा का कहना है मामला संज्ञान में नहीं है।