हल्की बाइक से लेकर चढ़ावे के फूलों से बनी अगरबत्ती ने इन्वेस्टर्स को किया मोहित

mukti_gupta
Published on:

इंदौर. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हल्की इलेक्ट्रिक बाइक से लेकर खुशबूदार अगरबत्ती के प्रोजेक्ट इन्वेस्टर्स को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। ई बाइक में अनंत व्हीकल ई बाइक लेकर आए है, यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है जिसे 7 घंटे के चार्ज पर 60 से 70 किलोमीटर तक चलती है। कंपनी अपने तीन मॉडल लेकर आई है जिसमें मोटोको 1 मोटोको 2 और बी 11 शामिल है।

यह गाड़ी हल्की होने के साथ मल्टीपरपस

इस गाड़ी का वजन लगभग 70 किलो है जो की काफी कम है। इसे बच्चे और बुजुर्ग भी चला सकता है। वहीं गाड़ी को लोडिंग में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इनकी कीमत 35 हजार से लेकर 65 हजार तक है।

Also Read : अब यूट्यूब शॉर्ट वीडियो बनाने वालों की होगी मोटी कमाई! जाने मॉनेटाइजेशन की प्रक्रिया

चढ़ावे के फूलों से बनी खुशबूदार अगरबत्ती इनवेस्टर्स को मोहित कर रही है

पुष्पांजलि इको निर्मित टैंपल फ्लावर रीसाइक्लिंग लेकर आए हैं। इसमें चढ़ावे के सारे फूलों को एकत्रित कर उनसे खुशबूदार अगरबत्ती होली कलर,गेंदे के फूल से बना तिलक हवन कप और अन्य खुशबूदार चीजे बनाई जाती है। इस प्रक्रिया में पहले फूलों की छटनी की जाती है उसके बाद उन्हें सुखाकर पीसा जाता है। फिर उसके बाद उससे अगरबत्ती और अन्य चीजों को बनाया जाता है।