शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने के लिए निगम ने चलाया नो थू-थू अभियान, नहीं मानने पर लगा स्पॉट फाइन

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार शहर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के साथ-साथ शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने हेतु नो थू-थू अभियान के तहत शहर के विभिन्न चौराहो व स्थानो पर डिवाईडर या यहां-वहां थूकने व पीक करने वालो के विरूद्ध रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है।

अपार आयुक्त अभय राजनगांवकर ,अधीक्षण यंत्री दिलीप सिंह चौहान, जोनल अधिकारी एवं अन्य द्वारा सफाई व्यवस्था के झोन क्रमांक 10 के निरीक्षण के दौरान खजराना चौराहे पर डिवाईडर पर पीक करने पर शहर को रेड स्पॉट से मुक्त करने के उददेश्य से नो थू-थू तथा रोको-टोको अभियान के तहत झोन नियंत्रकर्ता अधिकारी राकेश सराफ व सीएसआई राजकुमार यादव को स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिये गये। इस पर सीएसआई द्वारा संबंधित नागरिक के विरूद्ध रूपये 500 की चालानी कार्यवाही की गई।

इसके साथ ही आयुक्त द्वारा समस्त स्वास्थ्य अधिकारियो को शहर के चौराहो पर रोको-टोको अभियान के माध्यम से डिवाइडर व यहां-वहां थूकने व पीक करने वालो के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही आयुक्त द्वारा शहरवासियो से अपील की है कि आगामी सप्ताह में इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान विभिन्न देशो के अतिथि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आएगे।

Also Read : पंजाब CM मान के घर के पास मिला बम, पुलिस ने पूरे इलाको को किया सील

उन्होने कहा कि हम सभी विगत 6 वर्षो से लगातार देश में सबसे स्वच्छ शहर होने के साथ ही स्वच्छता के प्रहरी भी है, हमें इस स्वच्छ इंदौर की गरिमा को बनाये रखना है, इसके लिये जरूरी है कि शहर का प्रत्येक जागरूक नागरिक अपने स्वच्छ शहर इंदौर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने के लिये रोको-टोको अभियान से जुडे व किसी के द्वारा यहां-वहां थूकने व पीक करने पर उसे रोके और टोके, ताकि इंदौर स्वच्छ शहर का सिरमौर बना रहे।