उक्त विचार केंद्रीय परिवहन एवं इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्री नितिन गडकरी ने ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के कार्यक्रम के संबंध में कहीं संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन और रियल स्टेट समिट( IRECIS )का कंसेप्ट नितिन गडकरी जी की ही देन है।
जब भी उनका इंदौर आगमन हुआ मेरी उनसे मुलाकात हुई हमने उन्हें अपने संगठन की जानकारी दी और अपने कार्यक्रमों की जानकारी दी। चाहे वह नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मीटिंग हो, चाहे वह सुमित्रा ताई की जीवनी के विमोचन का कार्यक्रम हो चाहे ,वह महाकाल यात्रा के लिए अपने परिवार के साथ पधारे हो। हमेशा मेरी उनसे चर्चा हुई तो उनका सदैव एक ही कहना था कि आप इंदौर जैसे शहर में रहते हैं जो कि मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी है और सफाई में भी पूरे विश्व में प्रसिद्धि पा रहा है।
इसलिए कभी सेक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल स्टेट पर कोई बढ़िया कार्यक्रम कीजिए तो मुझे बड़ी खुशी होगी आज आपके शहर और राज्य के विकास के लिए यह बहुत आवश्यक है और उन्होंने पूरी जीएफआईडी की टीम का उत्साहवर्धन किया। उनका मानना है इंदौर में यह आयोजन अपने आप में अनूठा है। आप लोग छोटे स्तर पर इस आयोजन को कर रहे हैं लेकिन इस कंसेप्ट को सभी राज्यों में एक वृहद रूप से किया जा सकता है जिससे संपूर्ण भारतवर्ष के विकास को एक नई गति मिलेगी।
Also Read : इस TV एक्ट्रेस ने शो के सेट पर किया सुसाइड, 6 घंटे पहले किया था ये पोस्ट
इस कार्यक्रम में आप कई बिंदुओं पर विचार करें जैसे सोलर एनर्जी, वेस्ट मैनेजमेंट,सभी के लिए उच्च लिविंग स्टैंडर्ड वाले सस्ते मकान, इंटरनेशनल लेवल का इंफ्रास्ट्रक्चर ,स्मार्ट सिटी, स्मार्ट विलेज इत्यादि। अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर का और कंस्ट्रक्शन का फायदा पूरे समाज को और पूरी कम्युनिटी को मिलता है। साथ ही यदि गांव में भी इसका प्रचार प्रसार किया जाए तो वहां पर सूक्ष्म मध्यम और ग्रामीण उद्योगों के साथ ही कुटीर उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा इससे एमएसएमई लाभान्वित होगी। देश में सबसे ज्यादा जीएसटी इसी फील्ड से आता है तथा सबसे ज्यादा रोजगार प्रदाता भी यही फील्ड है अतः आप का कंसेप्ट बहुत अच्छा है आप बहुत अच्छा उद्देश्य लेकर काम कर रहे हैं मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं जो भी मदद सरकार की तरफ से आपको चाहिए हम हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे।