Indore : आयुर्वेद, होम्योपैथी तथा यूनानी चिकित्सा की जानकारी देने के लिए 25 दिसंबर को आयोजित होगा आयुष मेला

mukti_gupta
Published on:

राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार इंदौर जिले में भी सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह के दौरान 25 दिसंबर को इंदौर के नगर परिषद राऊ की शासकीय कन्या शाला परिसर में आयुष मेला आयोजित किया गया है। इस मेले में आयुर्वेद, होम्योपैथी तथा यूनानी चिकित्सा संबंधी जानकारी विस्तार से दी जाएगी।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वंदना शर्मा ने बताया कि यह मेला राज्य शासन के दिशा-निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है। मेले में उक्त तीनों पद्धतियों के चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। वे मरीजों का परीक्षण करेंगे तथा आवश्यकतानुसार उपचार भी करेंगे। राज्य शासन के आयुष विभाग द्वारा सुशासन दिवस पर आयुष मेला आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों का उपचार करने संबंधी निर्देश दिये गये हैं।

सुशासन दिवस पर 25 दिसम्बर 2022 रविवार को आयुष विभाग की ओर से राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य प्रदाय के रूप में ‘आयुष मेला’ लगाया जा रहा है। यह मेला शासकीय कन्या शाला ए.बी.रोड राऊ नगर परिषद के पास सुबह 09 बजे से प्रारंभ होकर शाम 04 बजे तक चलेगा। जिला अधिकारी ने आयुष चिकित्सकों को आयुष मेला स्थल पर व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा है।

Also Read : जैन संगठन ने झारखण्ड सरकार पर लगाया आरोप, कहा सम्मेद शिखरजी को लेकर मीडिया में फैलाया गया झूठ

इस तरह के आयुष मेले प्रदेश के सभी जिलों में होंगे। इनका शुभारम्भ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से वर्चअली किया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी संस्था, छात्र वर्चुअली जुड़ेंगे। मेले में स्क्रीनिंग, आयुर्वेद व होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा पद्धती पर आधारित विभिन्न स्टॉल प्रदर्शनी, योग का प्रदर्शन व स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा ।