मुख्यमंत्री शिवराज ने इंदौर हादसे पर जताया शोक, मृतक के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता देने के दिए निर्देश

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इदौर में बाई ग्राम के निकट हुई बस दुर्घटना पर दुख जताया है। इस दुर्घटना में मृतक के परिजनों और घायलों को आर्थिक सहायता देने के निर्देश कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को दिए हैं। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने बताया है कि बस दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दो लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। इसी तरह अत्यंत गंभीर रूप से घायल प्रत्येक यात्री को 50 हजार रूपये तथा गंभीर रूप से घायल प्रत्येक यात्री को 20 हजार रूपये की सहायता दी जा रही है। वहीं रेडक्रास सोसाइटी के माध्यम से भी प्रत्येक घायल यात्री को तत्काल सहायता के रूप में पाँच-पाँच हज़ार रुपये की भी सहायता प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर आज जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी एमवाय हास्पिटल पहुँचे थे और घायलों से मुलाक़ात भी की थी। बस दुर्घटना में खंडवा जिले के जामली कला निवासी 25 वर्षीय राहुल पिता भवर सिंह की मृत्यु हुई थी। इस दुर्घटना में गंभीर घायलों में खरगोन जिले के त्रिलोकचंद्र पिता नाथु निवासी ग्राम करवालिया, दीपक पिता कैलाश निवासी ग्राम बलवाड़ा, सुनील पिता घीसालाल निवासी खिलचीपुर जिला राजगढ़, मिश्रीलाल पिता झुटालाल पंचम की फेल इंदौर शामिल है।

Also Read : Delhi Acid Attack : आरोपियों ने हमला करने के लिए फ्लिपकार्ट से मंगाया एसिड, ऐसे रची हमले की साजिश

इसी तरह घायलों में प्रेमबाई पति चम्पालाल निवासी ग्राम दामन जिला खंडवा, रोशन शर्मा पिता सुनील निवासी ग्राम छै गांव माखन जिला खंडवा, रोहित पिता प्रकाश निवासी जुना रिसाला इंदौर तथा खरगोन जिला निवासी इंद्रपाल पिता लक्ष्मण तथा सुखराम पिता गिरधर, खंडवा जिला निवासी सुरेश पिता हिरालाल तथा सोनाली पिता विजेन्द्र शामिल है।