इंदौर। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज इंदौर संभाग के जिलों में पेसा एक्ट के क्रियान्वयन के संबंध में वीसी के माध्यम से समीक्षा की। संभागायुक्त ने जिलेवार पेसा एक्ट के तहत गठित किये गये ग्राम सभाओं की जानकारी ली। समीक्षा में पाया गया कि इंदौर संभाग पेसा एक्ट के क्रियान्वयन में अव्वल है। वीसी में इंदौर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स शामिल हुए। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि पेसा एक्ट के क्रियान्वयन में गृह विभाग द्वारा इंदौर संभाग में तत्परतापूर्वक कार्यवाही की गई है। विभिन्न थानों में पेसा एक्ट के प्रावधानों के तहत, दर्ज एफआईआर की जानकारी सचिवों के माध्यम से ग्रामसभा को दी जा रही है।
बैठक में कलेक्टर खरगोन कुमार पुरूषोत्तम द्वारा बताया गया कि पेसा एक्ट के तहत संभाग के खरगोन जिले में समस्त 713 ग्रामसभाओं का गठन किया जा चुका है। 712 ग्रामसभाओं में शांति एवं विवाद निवारण समिति का गठन किया गया है। जिले की 696 ग्राम सभाओं में वन संसाधन योजना एवं नियंत्रण समिति का गठन किया गया है। इसके अलावा 110 ग्राम सभाओं में सहयोगिनी मातृ समिति के गठन का अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है तथा 7 अपील समिति बनाई गई है।
कलेक्टर झाबुआ रजनी सिंह ने बताया कि झाबुआ जिले में समस्त 774 ग्रामसभाओं का गठन किया जा चुका है। 772 ग्रामसभाओं में शांति एवं विवाद निवारण समिति का गठन किया गया है। जिले की 772 ग्राम सभाओं में वन संसाधन योजना एवं नियंत्रण समिति का गठन किया गया है। 713 ग्राम सभाओं में सहयोगिनी मातृ समिति के गठन का अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है तथा 6 अपील समिति बनाई गई है।
आलीराजपुर जिले में कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में समस्त 538 ग्रामसभाओं का गठन किया जा चुका है। 534 ग्रामसभाओं में शांति एवं विवाद निवारण समिति का गठन किया गया है। जिले की 534 ग्राम सभाओं में वन संसाधन योजना एवं नियंत्रण समिति का गठन किया गया है। 530 ग्राम सभाओं में सहयोगिनी मातृ समिति के गठन का अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है तथा 6 अपील समिति बनाई गई है।
खण्डवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने बताया कि जिले में समस्त 155 ग्रामसभाओं में शांति एवं विवाद निवारण समिति का गठन किया गया है। सभी ग्राम सभाओं में वन संसाधन योजना एवं नियंत्रण समिति का गठन कर लिया गया है। सभी ग्राम सभाओं में सहयोगिनी मातृ समिति के गठन का अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है तथा एक अपील समिति बनाई गई है।
बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि जिले में समस्त 130 ग्रामसभाओं में शांति एवं विवाद निवारण समिति का गठन कर लिया गया है। सभी ग्राम सभाओं में वन संसाधन योजना एवं नियंत्रण समिति का गठन कर लिया गया है। सभी ग्राम सभाओं में सहयोगिनी मातृ समिति के गठन का अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है तथा एक अपील समिति बनाई गई है।
कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बताया कि बड़वानी जिले में आज की स्थिति में 684 में से 498 ग्रामसभाओं का गठन कर लिया गया है तथा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 14 दिसम्बर तक सभी ग्राम सभाओं का गठन कर लिया जायेगा। गठित 498 ग्रामसभाओं में शांति एवं विवाद निवारण समिति का गठन कर लिया गया है। जिले की 119 ग्राम सभाओं में वन संसाधन योजना एवं नियंत्रण समिति का गठन हो चुका है। 246 ग्राम सभाओं में सहयोगिनी मातृ समिति के गठन का अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है तथा 7 अपील समिति बनाई गई है।
Also Read : 20 साल के बेटे ने इस खौफनाक घटना को दिया अंजाम, पिता की लाश के टुकड़ों को बोरवेल में लगाया ठिकाने
धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि जिले में 1328 में से 1314 ग्रामसभाओं का गठन कर लिया गया है। गठित 1314 ग्रामसभाओं में शांति एवं विवाद निवारण समिति का गठन कर लिया गया है। जिले की 171 ग्राम सभाओं में वन संसाधन योजना एवं नियंत्रण समिति का गठन हो चुका है। 185 ग्राम सभाओं में सहयोगिनी मातृ समिति के गठन का अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है तथा 12 अपील समिति बनाई गई है।