नगर निगम इन्दोर द्वारा विभिन्न फ़ूड चौपाटी संगठनों के साथ प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 9, 2022

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसारआगामी प्रवासी भारतीय दिवस के मेजबान के रूप में इंदौर प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा लगातार विभिन्न संगठनों संस्थाओं के साथ बैठक कर आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं इसी क्रम में आज स्मार्ट सिटी नेहरू पार्क में नगर निगम इन्दोर द्वारा विभिन्न फ़ूड चौपाटी संगठनों के साथ प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।

आयोजित परीक्षण कार्यशाला में अपर आयुक्त श्री अभिषेक गहलोत, 56 दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुंजन शर्मा व टीम, सराफा चौपाटी के अध्यक्ष राम गुप्ता व टीम, स्कीम नंबर 140 चौपाटी के योगेश सोनी व टीम एव मेघदूत चौपाटी के रमेश व अन्य प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

Also Read : महापौर भार्गव ने रंजीत हनुमान, अन्नपूर्णा मंदिर रोड से फुटी कोठी तक यातायात व्यवस्था का किया निरीक्षण

कार्यशाला में अपर आयुक्त अभिषेक गहलोत द्वारा प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन अंतर्गत विभिन्न चौपाटियों व फ़ूड मार्किट द्वारा की जाने वाली आवश्यक वव्यवस्थाएं मेहमानों के प्रति विनम्र व्यवहार, फूड स्टैंडर्ड एवं मानकों की जानकारी दी गई। साथ ही कार्यशाला में 56 दुकान एसोसिएशन द्वारा मेहमानों को प्रत्येक दुकानदार अपनी सिगनेचर डिश निशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की गई, किंग अंकल आइसक्रीम द्वारा 200 किलो आइस क्रीम साथ में आई स्मोक डेकोरेशन व डांस परफॉर्मेंस किए जाने की जानकारी दी गई। साथ ही सभी दुकानों का स्टाफ एक समान यूनिफॉर्म में उपस्थित रहेगा इसकी जानकारी दी गई।