भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल हुई कोरोना की शिकार, अस्पताल में क्वारनटीन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 12, 2021

नई दिल्ली। बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। बता दे कि, साइना बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए थाईलैंड में है, जहां उन्हें कोरोना की पुष्टि के बाद अब अस्पताल में ही क्वारनटीन कर दिया गया है। वही कोरोना पॉजिटिव होना यह उनके लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है, दरअसल 12 से 17 जनवरी के बीच योनेक्स थाईलैंड ओपन खेला जाएगा। जिसके बाद 19 से 24 जनवरी के बीच टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27 से 31 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स खेला जाएगा। वही इसके पहले ही उनके कोरोना पॉजिटिव होने से अब वे इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।


वही कोविड 19 की वजह से 10 महीनों तक अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर प्रभावित होने के बाद भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज से शुरू होने वाले थाईलैंड ओपर सुपर 1000 टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धी मुकाबले में वापसी करने वाली थीं। लेकिन अब कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से वे हिस्सा नहीं ले पाएंगी। सिंधु अक्टूबर से ही इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रही हैं।

बता दे कि, साइना ने ट्रेनर और फिजियो से मिलने की इजाजत नहीं देने पर विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की आलोचना की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को पहले ही इससे अवगत करा देना चाहिए था कि उन्हें थाईलैंड में उनके स्पोर्ट स्टाफ से मिलने नहीं दिया जाएगा।