शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है और निफ्टी ने बमुश्किल 18600 का लेवल कायम रखा है. आज निफ्टी पूरे 100 अंक की गिरावट के साथ 18600 के स्तर पर खुला है. सेंसेक्स में भी 62400 के नीचे ही ओपनिंग देखने को मिली है. इस गैप डाउन ओपनिंग के चलते शेयर बाजार में बिकवाली हावी देखी जा रही है.
कैसे खुला आज बाजार
आज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है और बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 439.05 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 62,395.55 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 100.40 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 18,600.65 पर जोकर ओपन हुआ है.
आज बढ़ने वाले शेयर्स
आज सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयर केवल तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 23 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. चढ़ने वाले शेयरों में आज इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचयूएल, एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयर हैं.