Indore : गुमशुदा बालिका को पुलिस थाना सदर बाजार ने 24 घंटे के अंदर परिजनों को किया सुपुर्द

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। शहर में अपहर्ता /गुमशुदा बालक बालिकाओं के प्रकरणो को प्राथमिकता से लेते हुए इनमें तत्काल कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया द्वारा इन्दौर कमीश्नरेट पुलिस को प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त (जोन-1) इंदौर अमित तोलानी के मार्गदर्शन में, अति. पुलिस उपायुक्त (जोन-1) इंदौर जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त (मल्हारगंज) इंदौर राजीव सिंह भदौरिया द्वारा गुम बालक बालिकाओं के प्रकरणों में तत्काल प्राथमिकता से कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं जिसके तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा द्वारा 15 वर्षीय अपहर्ता / गुमशुदा को मात्र 24 घण्टो को अंदर ही दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना सदरबाजार पर दिनांक 01.12.2022 को थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी फरियादित के द्वारा थाना आकर शिकायत करते. अपने 15 साल की बच्ची को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना बताया था। जिस पर थाना सदरबाजार पुलिस द्वारा धारा 363 भादवि. पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। महिला संबंधी अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर अपह्ता की तलाश शुरू की गई।

प्रकरण की विवेचना के दौरान टीमों को अपह्रता /गुमशुदा उम्र 15 साल की तलाश हेतु संदिग्ध स्थानो पर रवाना कर के आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. फुटैज घंगाले गये तथा लोगो से पूछताछ की गयी। और त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण की अपह्ता को 24 घन्टे के भीतर दस्तयाब किया गया। दस्तयाब करने के उपरांत अपहर्ता/गुमशुदा को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। इंदौर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से संतुष्ट होकर गुमशुदा के परिजनों ने पूरी इंदौर पुलिस की टीम को हृदय से धन्यवाद दिया गया।

Also Read : Uttar Pradesh : पटरी से उछल कर रॉड ट्रैन में बैठे शख्स की गर्दन में घुसी, यात्री की मौके पर मौत

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सदर बाजार निरी, सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनि किशोर बागड़ी, उनि. नारायण सिहं डामोर, प्र. आर 2427 राजू बघेल, म.आर.2953 प्रिया की सराहनीय भूमिका रही।