इन्दौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक सिटी बस ऑफिस में की गई। बैठक में अपर आयुक्त, वित्त, देवधर दरवई, सिद्धार्थ जैन, अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक अभिषेक यादव सभी विभाग प्रमुख अधीक्षण यंत्री व अन्य उपस्थित थें।
बैठक में आयुक्त पाल द्वारा सभी विभाग के बजट अनुमानों की जानकारी विभाग बार ली गई। प्रत्येक विभाग में किन-किन बजट मदों में प्रावधानित राशि के विरुद्ध वर्तमान में कितनी राशि खर्च की हुई है तथा कितनी राशि शेष बची है वित्तीय वर्ष की शेष अवधि में कितनी राशि खर्च होना अनुमानित है! वित्तीय वर्ष 2023-24 में किस बजट मद में कितनी राशि रखी जाना है।
Also Read : क्लॉस्ट्रोफोबिक हैं Ajay Devgn, कपिल के शो में किया चौंकाने वाले राज़ का खुलासा
किस किस मद में कितनी राशि कम की जाना है अथवा बढाना है और आगामी योजनाओं के संबंध में कितनी राशि की आवश्यकता होगी, इसकी सम्पूर्ण जानकारी ले गई तथा जानकारी से वित्त विभाग को अवगत कराने के निर्देश भी समीक्षा बैठक में दिये गये। प्रत्येक विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आगामी 10 दिनों में बजट अनुमान संबंधी जानकारी वित्त शाखा को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।