Indore : दिव्यांग जानकी को मिली स्कूटी, कलेक्टर इलैयाराजा को जताया आभार

mukti_gupta
Published:
Indore : दिव्यांग जानकी को मिली स्कूटी, कलेक्टर इलैयाराजा को जताया आभार

इंदौर। दिव्यांग जानकी रावत को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के वित्तीय सहयोग से स्कूटी प्रदान की गई है। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा स्कूटी की चाबी उन्हें भेंट की गई। जानकी ने कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी को इस संबंध में परेशानियों से अवगत कराया था।

Also Read : क्लॉस्ट्रोफोबिक हैं Ajay Devgn, कपिल के शो में किया चौंकाने वाले राज़ का खुलासा

जानकी ने बताया था कि वह स्वरोजगार स्थापित करना चाहती है, लेकिन दिव्यांगता की वजह से आवागमन में कठिनाई होती है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने जानकी की विवसता को समझते हुए सामाजिक न्याय विभाग को सहायता करने के निर्देश दिए थे। दिव्यांग जानकी ने त्वरित रूप से मिली इस सहायता के लिए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा और शासन का आभार जताया है।