उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। जानकारी के अनुसार इस शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित दुनिया भर के कई महत्वपूर्ण व्यक्ति उपस्थित हैं। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शिखर सम्मेलन में उपस्थित हैं। इस दौरान 20 बड़ी बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं , जिसके लिए लगभग दो दिनों तक वहां ठहरेंगे । जानकारी के अनुसार इस शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के प्रमुख और ज्वलंतशील मुद्दों पर चर्चा हो रही है। ताजा जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाक़ात की है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली मुलाक़ात
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली मुलाकात है। गौरतलब है कि ब्रिटेन के नवनियुक्त प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की जड़ें अविभाजित भारत के पंजाब से जुडी हुई हैं। पीएम मोदी से ऋषि सुनक की यह पहली मुलाक़ात भारत के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। ये निश्चित ही बहुत ही गौरव की बात है कि जिस ब्रिटेन ने हमारे भारत देश पर सैकड़ों वर्षों तक राज किया, आज वहां का प्रधानमंत्री एक भारतीय मूल का व्यक्ति है।