इंदौर। रबी सीजन में बिजली की मांग में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज हुई है। साथ ही घरेलू, गैर घरेलू और औद्योगिक मांग भी पर्याप्त होने से मालवा–निमाड़ में बिजली की कुल मांग ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों के दौरान मालवा–निमाड़ में 10 करोड़ 40 लाख यूनिट बिजली वितरित हुई है। यह अब तक किसी भी वर्ष के किसी भी दिन में सर्वाधिक है।
तोमर ने बताया कि क्षेत्र में लाखों कृषि पंप चल रहे हैं। इससे मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। मांग के अनुरूप ही गुणवत्तायुक्त बिजली वितरित हो रही है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा इंदौर जिले में एक करोड़ 60 लाख यूनिट, धार जिले में एक करोड़ 50 लाख यूनिट, उज्जैन जिले में एक करोड़ 18 लाख यूनिट बिजली चौबीस घंटों के दौरान वितरित हुई है। इसी तरह रतलाम, खरगोन व देवास जिलों में 80 लाख यूनिट से ज्यादा की आपूर्ति एक दिन में हुई। अन्य जिलों में भी बिजली की मांग में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।