वर्तमान दौर शिक्षा से ज्यादा स्किल्स पर जोर दे रहा है। सरकारी नौकरीयों का सपना देखने वाले युवा आज स्टार्टअप्स के माध्यम से सरकारी नौकरी के सालाना पैकेज जितनी आमदनी प्रति महीने कमा रहे हैं और साथ ही अन्य युवाओं को अपने व्यवसाय में रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं। इसके साथ ही कई विशेष स्किल्स सीखकर भी देश के युवा अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं। इन स्किल्स में स्पेशलाइजेशन करके युवा छोटे-छोटे माने जाने वाले कार्यों को भव्य पैमाने पर प्रस्तुत और निर्वहन कर रहे हैं। ऐसी ही एक स्किल के स्पेशलाइजेशन कोर्स की आज हम बात करेंगे।
Car-detailing Specialist
कई छोटे और साधारण काम माने जाने वाले कार्य आज स्पेशलाइजेशन के दौर में टॉप ट्रेंड स्किल्स के माध्यम से बड़े व्यवसाय को जन्म दे रहे हैं। Car-detailing Specialist एक ऐसा ही स्किल्ड वर्क है जिसके स्पेशलिस्ट बन कर आप अपने शहर से ही लाखों रुपए महीने की आमदनी खड़ी कर सकते हैं। Car-detailing कार की धुलाई से आगे बढ़कर उसके इंटीरियर और एक्सटीरियर सहित पूरी देखभाल की एक सुनियोजित प्रक्रिया है । Car-detailing Specialist एक प्रकार से कारों का डॉक्टर होता है, जोकि कार की उचित देखभाल और केयर अपनी स्किल के आधार पर करता है। इसके अंतर्गत सभी प्रकार की कारों को ट्रीटमेंट दी जाती है। Ceramic Coating, Interior Cleaning एवं Car Accessories आदि Car-detailing के विशेष माध्यम हैं।
Car-detailing Specialist course
Car-detailing को लेकर कुछ संस्थान Course भी करवाते हैं, विदेशों में यह कोर्स बड़े पैमाने पर होता है, पंरतु हमारे भारत देश में भी कुछ एक संस्थान इससे संबंधित कोर्स संचालित करते हैं, जिनकी जानकारी आप अपनी लोकेशन के हिसाब से कर सकते हैं । इस कोर्स के लिए मात्र ₹10000 का खर्च आता है और समय भी केवल 3 महीने ही लगता है। इस कोर्स को पूरा करने पर आपको एक सर्टिफिकेट भी प्राप्त होता है, जिसके माध्यम से आप खुद को एक Car-detailing Specialist के रूप में बाजार में प्रस्तुत और स्थापित कर सकते हैं। साथ ही कोर्स करने के बाद आप अपने नाम के साथ Car-detailing Specialist भी लिख सकते हैं।
कैसे करें शुरुआत
वैसे तो इस बिजनेस को करने के लिए आपको लाखों रुपए का निवेश करना होता है, परन्तु आप अपनी स्किल और योग्यता के आधार पर इसे बिना किसी विशेष निवेश के भी कर सकते हैं। इसके लिए आप पहले से कारों की साधारण धुलाई या फिर स्पेशल सर्विस करने वाले लोगों से सम्पर्क कर सकते हैं और उनके साथ एक प्रकार का कांट्रेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आप एक Car-detailing Specialist के रूप में ग्राहकों से सम्पर्क कर सकते हैं और व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं। अपने व्यापार को स्थापित और उन्नति के लिए आप सामान्य वेबसाइट, सोशल मीडिया और अन्य प्रचार के माध्यमों का सहारा ले सकते हैं।