इंदौर देश-विदेश में स्वच्छता का सातवा आसमान छुने को है तैयार – महापौर पुष्यमित्र भार्गव

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि मध्य प्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर शहर के समस्त झोनल कार्यालयो पर स्वच्छता चैम्पियन का सम्मान समारोह किया जाकर, शहर की ऐतिहासिक धरोहर एवं स्वतंत्रता सेनानियो की प्रतिमा स्थल, प्रमुख बाजारो पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही आज शाम को मध्य प्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के प्रमुख स्थानो पर 67 दीप प्रज्वलित किया जाकर मनाया जावेगा। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि व निगम अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहकर स्वच्छता अभियान में सम्मिलित भी हुए।

इसी क्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा झोन क्रमांक 08 झोनल कार्यालय पर स्वच्छता चैम्पियन सम्मान समारोह के अंतर्गत झोन के सफाई मित्र, वाहन चालक, हेल्पर, उद्यान विभाग, सीवरेज विभाग के कर्मचारियो, एनजीओ के प्रतिनिधि, सीएसआर, रहवासी संघ, एसएचजी समूूह के प्रतिनिधियों प्रशस्ति पत्र, उपहार व पुष्प देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही स्वच्छता की ब्रांड एम्बेसटर संध्या घांवरी को भी स्वच्छता अभियान में लगातार सहयोग करने व नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रभारी अश्विन शुक्ल, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, पार्षद सुरेश कुरवाडे, संगीता महेश जोशी अन्य जनप्रतिनिधि, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी परागी गोयल, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा व बडी संख्या में सफाई मित्र व निगम कर्मचारी उपस्थित थे।

Read More : Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग में 10000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जानिए आवेदन से जुड़ी जानकारी

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के साथ ही इंदौर को देश विदेश में स्वच्छता का सिरमौर बनाने वाले सफाई मित्रों को स्वच्छता चौंपियन समारोह के अंतर्गत सम्मानित करने के उद्देश्य से आज निगम के समस्त 19 जोनल कार्यालय पर निगम के ड्राइवर, हेल्पर, मित्रों एनजीओ प्रतिनिधि, रहवासी संघ, कर्मचारी एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं का सम्मान किया गया है, स्वच्छता चेम्पियन सम्मान सेे सफाई मित्रो के साथ ही निगम कर्मचारियो की कार्य दक्षता दुगुनी होगी, और इंदौर स्वच्छता के साथ ही सिंगल युज प्लास्टिक से मुक्त बनाने तथा इंदौर की वायु गुणवत्ता में सुधार कर पर्यावरण संरक्षण अभियान में भी नंबर वन आएगा।

Read More : छोटी सी ड्रेस पहन Malaika Arora की बोल्डनेस ने खींचा ध्यान, कैमरे के सामने दिए ऐसे – ऐसे पोज़

महापौर भार्गव ने कहा की निगम के सफाई मित्रों के साथ-साथ शहर की जागरूक जनता के अथक प्रयास एवं सफाई के प्रति अपनी आदत एवं प्रेरणा के उद्देश्य से इंदौर देश में लगातार छह बार स्वच्छता में सिरमौर बनाए और अब इंदौर देश विदेश में स्वच्छता का सातवां आसमान छूने को तैयार है इसके लिए आप सभी निगम के स्वच्छता अभियान में सहयोग करें एवं इंदौर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में प्रथम स्थान दिलाने में सहयोग करें।

शहर के समस्त झोनल कार्यालय पर हुआ स्वच्छता चैम्पियन सम्मान समारोह

स्वच्छता प्रभारी अश्विन शुक्ल ने बताया कि महापौर भार्गव व आयुक्त पाल के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर निगम के समस्त झोनल कार्यालय पर प्रातः 9 से 11 बजे तक झोनल कार्यालय पर महापौर परिषद सदस्य, क्षेत्रीय पार्षदगण के साथ ही क्षेत्रीय झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा झोन के ड्रायवर, हेल्पर, सफाई मित्र, एनजीओ प्रतिनिधि, सीएसआर व आरडब्ल्युए कर्मचारियो का प्रशस्ति पत्र, गुलाब के फुल तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया।

झोन क्रमांक 06 के अंतर्गत मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर झोनल कार्यालय पर आयोजित स्वच्छता चैम्पियन सम्मान समारोह में सभापति मुन्नालाल यादव, पार्षद सुनीता संतोष व अन्य जनप्रतिनिधियो के साथ ही सीएसआई उमेश पाटीदार, सीएसआई अनिल सिरसिया व अन्य द्वारा झोन के सफाई मित्र, वाहन चालक, हेल्पर, एनजीओ प्रतिनिधियो के साथ ही अन्य विभाग के कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

झोन क्रमांक 04 अंतर्गत वार्ड पार्षद कमल वाघेला, सीमा डाबी, झोनल अधिकारी विवेश जैन, सीएसआई राकेश डांगोरिया, एनजीओ प्रमुख द्वारा झोन के ड्रायवर, हेल्पर, सफाई मित्र, एनजीओ प्रतिनिधि, सीएसआर व आरडब्ल्युए कर्मचारियो का प्रशस्ति पत्र, गुलाब के फुल तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया।

जिसके तहत झोन क्रमांक 05 के अंतर्गत मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलब्ध में स्वच्छता चेम्पियन सम्मान समारोह में नेता प्रतिपक्ष चिंटु चौकसे, पार्षद मनोज मिश्रा, शरद पंवार, राजु भदौरिया, झोनल अधिकारी सुधीर गुलवे, सीएसआई अजीत कल्याणे व अन्य निगम अधिकारियो द्वारा झोन के सफाई मित्र, वाहन चालक, हेल्पर, एनजीओ प्रतिनिधियो के साथ ही अन्य विभाग के कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

झोन क्रमांक 09 में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर झोन के कर्मचारियो का पार्षद रूपेश देवलिया, सोनीला मिमरोट, सेफु कुशवाह, अन्य पार्षद, झोनल अधिकारी जीडी सुतार, सीएसआई, एनजीओ हेड आयुष पाल द्वारा प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही शहर के अन्य झोनल कार्यालयो पर महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण, निगम अधिकारियो की उपस्थिति में सफाई मित्र व अन्य सहयोग संस्थाओ का भी सम्मान कर स्वागत किया गया।

इसके साथ ही मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शहर की ऐतिहासिक धरोहर व स्वतंत्रता सेनानियो की प्रतिमाओ एवं प्रमुख बाजारो में निगम एवं एनजीओ द्वारा जनप्रतिनिधियो एवं नागरिको के सहयोग से वार्ड क्रामंक 47 अंतर्गत जंजीरवाला चौराहे पर स्थापित वीर सावरकर प्रतिमा स्थल व आस-पास विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियो के साथ ही नागरिको द्वारा विशेष साफ-सफाई अभियान के तहत लिटर पिकिंग, नो स्पिटिंग के लिए जागरूकता किया गया तथा विभिन्न स्थानो पर विद्युत सज्जा भी की गई। शहर की ऐतिहासिक धरोहर व स्वतंत्रता सेनानियो की प्रतिमाओ व प्रमुख बाजारो पर चला स्वच्छता अभियान

इसके साथ ही निगम व एनजीओ प्रतिनिधियो द्वारा मार्केट एसोसिएशन, जनप्रतिनिधियो एवं नागरिको के सहयोग से प्रमुख बाजारो पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए, बाजारो में सिंगल युज प्लास्टिक के प्रतिबंध के संबंध में जागरूकता, सिंगल युज प्लास्टिक के विकल्पो का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहन, कचरे के सेग्रिगेशन हेतु जागरूक किया जावेगा तथा स्वतंत्रता सेनानियो की प्रतिमाओ पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए, प्रतिमाओ की साफ-सफाई, आकर्षक रांगोली बनाना, विद्युत सज्जा भी कि गई।

स्वच्छता प्रभारी अश्विन शुक्ल ने कहा कि मध्य प्रदेश स्थापना के 67 वें दिवस के अवसर पर शाम को निगम द्वारा शहर के प्रमुख स्थानो जिनमें बडा गणपति, गणगौर घाट, गांधी हॉल, बाणेश्वर कुण्ड, मेघदूत गार्डन, गंेदेश्वर महादेव मंदिर, अहिल्या प्रतिमा राजबाडा, रानी सती गेट, खजराना, शिवाजी वाटिका, कृष्णपुरा छत्री, अन्नपुर्णा मंदिर, रंजीत हनुमान मंदिर, बिजासन, मौनी बाबा आश्रम, वैष्णव धाम, भगत सिंह प्रतिमा राजमोहल्ला, नगर निगम चौराहा, इंदिरा प्रतिमा नवलखा, सहित समस्त झोन क्षेत्रो के प्रमुख स्थानो पर 67 दीप प्रज्वलित कर उत्सव मनाया जावेगा।