देश के विभिन्न राज्यों का मौसम अब परिवर्तन का दौर देख रहा है। हल्की गुलाबी ठंड से लेकर शीतलहर की शुरूआती गतिविधि देश के विभिन्न राज्यों के अलग-अलग जिलों में देखी जाने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार देश के सभी राज्यों का पारा आने वाले हफ्ते की शुरुआत तक अच्छा-ख़ासा लुढ़कने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने देश के कुछ राज्यों में आने वाले 24 से 48 घंटों में बारिश की एक बार फिर से शुरुआत होने की संभावना व्यक्त की है। आइए जानते हैं देशभर के मौसम के लिए IMD का पूर्वानुमान।
Also Read-Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन
मध्य प्रदेश में गिरेगा पारा
भोपाल मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के उत्तरपूर्वी जिलों में ठंड की सबसे अधिक उपस्थिति अभी तक दर्ज की गई है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, जबलपुर,कटनी, रीवा,सतना, सागर आदि जिलों में न्यूनतम तापमान में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की जा रही है। भोपाल मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 से 48 घंटों में प्रदेश में अधिकतम जिलों में कड़ाके की सर्दी का शुरूआती अहसास महूसस किया जा सकता है। प्रदेश के राजधानी भोपाल में मौसम साफ़ और आसमान खुला रहेगा और साथ ही सुबह और शाम के समय अच्छी-खासी ठंड का अहसास भी होगा।
Also Read-Indore खिलौना क्लस्टर में प्लाट आवंटन के जांच के आदेश, CM जनसेवा अभियान की समीक्षा बैठक
इन राज्यों में बरसेगा पानी
मौसम विभाग के अनुसार आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में आने वाले 24 घंटों के दौरान एकबार फिर से बारिश की शुरुआत हो सकती है। खाड़ी क्षेत्रों में बनने वाले चक्रवात का संक्षिप्त असर इन दोनों राज्यों के तटीय इलाकों में देखने को मिल सकता है। हालाकिं मौसम विभाग ने किसी चिंताजनक परिस्थिति से पूरी तरह से इंकार किया है, परन्तु बारिश की गतिविधि के पूरे संकेत भी दिए गए हैं।
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से कोहरे का अहसास
राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में दीवाली के पटाखों और पराली जलाने की वजह से होने वाले प्रदूषण ने कोहरे का रूप धारण किया है और राजधानी के आसमान में अपनी मौजूदगी दिखाई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 से 48 घंटों में राजधानी दिल्ली कंपकपाने वाली सर्दी की साक्षी हो जाएगी और राजधानी दिल्ली के नागरिकों को गर्म कपड़े निकालने की जरूरत पड़ने लगेगी।