कल इंदौर आएंगे सीएम शिवराज, जानें क्या रहेगी दिनचर्या

Share on:

इंदौर 5 जनवरी, 2021
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 6 जनवरी, 2021 को इंदौर आयेंगे, यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान का पूर्वान्ह 10.45 बजे इंदौर विमानतल पर आगमन होगा। मुख्यमंत्री चौहान सुबह 11 बजे से साढ़े 11 बजे तक देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर नवनिर्मित अंतराष्ट्रीय कार्गो हब का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री चौहान ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर 11.45 बजे से 12.45 बजे तक इंदौर नगर निगम द्वारा पांच वर्षीय प्रगति रोड मेप का प्रस्तुतीकरण देखेंगे तथा दोपहर 12.45 बजे से 1.10 बजे तक उद्यौग विभाग (एम.पी.एस.आइ.डी.सी) की पीथमपुर योजना के 121 भू-स्वामियों/किसानों को 95.92 करोड़ रूपये का मुआवजा वितरित करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 02.10 बजे से साढ़े 3 बजे तक सांवेर विधानसभा क्षेत्र के निरंजनपुर में शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण वितरित करेंगे साथ ही मध्यप्रदेश के अन्य नगरीय निकायों के हितग्राहियों से वीसी के माध्यम से चर्चा करेंगे एवं इंदौर नगर निगम के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। ततपश्चात् चौहान दोपहर 03.45 बजे से साढ़े 4 बजे तक पूर्वी रिंग रोड पर स्थित नवनिर्मित 6 लेन पीपल्याहाना फ्लायओवर का लोकार्पण करेंगे तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 एवं राऊ विधानसभा के नगर निगम संबंधित कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान शाम 5.30 बजे इंदौर से वायुयान द्वारा प्रस्थान करेंगे।