पशुओं में दुग्ध क्षमता बढ़ाने के लिए अवैध इंजेक्शन की 529 बोतलें जप्त, आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

Share on:

इंदौर दिनांक 3 जनवरी 2021 शहर में नकली एवं अवैध सामग्री का उपयोग कर अवैधानिक कार्यवाही करने वाले के विरुद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी कड़ी में थाना कनाडिया पुलिस ने मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर कल की शाम बिचोली हप्सी के पास महेश पिता शांतिलाल शर्मा  नि. सुदवास तह. बड़ोद जिला आगर मालवा हाल माधव नगर, उज्जैन को पशुओं में दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अवैध रूप से प्रयुक्त होने वाले ऑक्सीटॉसिन हॉरमोन के इंजेक्शन की 100ml वाली 529 बोतल लिए हुए पकड़ा। जिसके लाइसेंस आदि के बारे में पूछताछ  करने पर लाइसेंस होना नहीं पाया गया एवं उक्त इंजेक्शंस के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पुलिस द्वारा इसकी सूचना ड्रग्स विभाग को देकर उनके दल को मौके पर बुलाया गया। आरोपी का उक्त कृत्य ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट के अंतर्गत अपराध होने से ड्रग्स विभाग के द्वारा समुचित धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए उक्त सामग्री जप्त की गई है। आरोपी से प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाडिया राजीव भदौरिया,  उप निरी. बलवीर रघुवंशी,आर. मोनू रघुवंशी एवं आर.सत्येंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।