इंदौर। मंगलवार को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इंदौर आये थे। जहां उन्होंने इंदौर कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर से बातचीत की। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात कर कहा कि, “इंदौर शहर ने देश के स्वच्छता की एक यशोगाथा लिखी है। इंदौर 5-6 सालों में जिस तरह से स्वच्छ हुआ है, और आज मैंने इंदौर कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर से इसकी जानकारी प्राप्त की है। जैसे जैसे कोरोना का खतरा कम हो रहा है देश के अन्य शहरों के लिए विशेष वर्कशाप करेंगे। साथ ही इंदौर की सफलता को दोहराने के लिए सभी नगरनिगम को कहेंगे।”
जावड़ेकर ने कहा कि, इंदौर के मॉडल को समझने के लिए यहां एक प्रशिक्षण केंद्र खोलने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने सभी की तारीफ करते हुए कहा कि, “यहां के अधिकारी काफी समझदार थे और यहां के नेताओं ने भी बहुत ही सहयोगात्मक रवैया अपनाया जिससे इंदौर स्वच्छता में देश में परचम लहरा पाया।”










