बलिया : कोरोना को लेकर अब तक कई राजनेताओं ने अजीबो गरीब बयान दिए हैं. इसी क्रम में अब नाम जुड़ गया है उत्तर प्रदेश बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के अध्यक्ष भीम राजभर का. राजभर ने बलिया जिले में आयोजित एक समारोह के दौरान बड़ा ही अजीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि, ताड़ी गंगा जल से भी पवित्र है, इसे पीने से कोरोना नहीं होगा. गंगा जल का अपमान करने वाले और ताड़ी का महिमामंडन करने वाले राजभर का यह बयान कतई भी शोभनीय नहीं है. उनका यह बेतुका बयान सियासी गलियारों में सुर्ख़ियों में है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बसपा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भीम राजभर बलिया पहुंचे थे. राजभर रसड़ा के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह का हिस्सा बने थे. जहां उन्होंने मंच से अपने संबोधन में बड़ा ही बेतुका बयान दिया. उन्होंने कहा कि, गंगा जल से भी पवित्र ताड़ी की बूंद है. उन्होंने यह भी कहा कि, ताड़ी पीनसे कोरोना भी नहीं होगा. ताड़ी में इम्युनिटी पॉवर है.
राजभर द्वारा ताड़ी का खूब महिमामंडन किया गया. राजभर ने आगे कहा कि, लोग खूब ताड़ी पीते है इसलिए उन्हें कोरोना नहीं होता है. राजभर समाज के लोग अपने बच्चों को ताड़ी पिलाकर ही पालते-पोषते हैं. अपने संबोधन में भीम राजभर ने पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को भी आड़े हाथ लिया. ओमप्रकाश पर बरसते हुए भीम ने कहा कि, कुछ लोग समाज के लोगों को बरगला अपना हित साध रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधानी बरतना जरूरी है. बसपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें समाज के लोगों को सम्मान मिला है.
आगे डॉ भीमराव अम्बेडकर को लेकर भीम राजभर ने कहा कि, बाबा साहेब ने संविधान में हम लोगों को वोट देने का अधिकार दिलाया. इसी के चलते आज हम अपनी पहचान बना पा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती को एक बार फिर प्रदेश की सीएम बनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि, हमारे समाज को सबसे अधिक मान-सम्मान बहन मायावती ने ही दिलाया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के शुरुआती महीनों में होना है.