Indore : स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स को बेहतर प्रशिक्षण के लिए DAVV की रेणु जैन और कलेक्टर ने किए एमओयू पर हस्ताक्षर

Suruchi
Published on:

Indore : कल दिनांक 21 सितंबर 2022को स्कूल ऑफ सोशल सांइसेज देवी अहिल्या विश्व विघालय के नये शिक्षा सत्र के अन्तर्गत दीक्षारंभ कार्यक्रम देवी अहिल्या विश्व विघालय इन्दौर की कुलपति डॉ. रेणू जैन, कलेक्टर इंदौर मनीष सिंह  एवं स्टूडेंट पुलिस कैडेट की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय  मनीषा पाठक सोनी की उपस्थिति में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत इंदौर जिले के संचालित स्कूलों में एसपीसी कैडेट्स को और बेहतर प्रशिक्षण देने एवं उनके व्यक्तित्व विकास हेतु डीएवीवी एवं जिला प्रशासन व पुलिस के मध्य एक एमओयू किया गया, जिस पर कुलपति डॉ.  रेणू जैन और कलेक्टर इंदौर मनीष सिंह जी ने हस्ताक्षर किए गए।

Read More : KBC 14: काम की वजह से बिग बी से नाराज हो जाती हैं पोती आराध्या, फिर दादा जी मनाने के लिए करते हैं ये काम

स्कूल ऑफ सोशल सांइसेज के स्टूडेंट प्रोजेक्ट के तौर पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट से जुड़े स्कूलों में जाकर वहां के बच्चों से मिलकर, उनके बारें में व उनकी आवश्यकताओं आदि के विषय में अच्छे से जान सकेगें तथा उनके बेहतर प्रशिक्षण व उनके व्यक्तित्व विकास में सहयोग प्रदान करेंगे।