स्टेट प्रेस क्लब म.प्र का प्रतिनिधिमंडल करेगा हरिहर आश्रम हरिद्वार का दौरा, अध्यक्ष खारीवाल ने दिया प्रस्ताव

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने मंगलवार को इंदौर प्रवास पर पधारे जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर अनंतश्रीविभूषित स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज से सौजन्य भेंट की एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।  अध्यक्ष खारीवाल ने महाराज जी को स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. की स्मारिका ‘हमारा समाज-हमारा मीडिया’ और महात्मा गांधी पर केन्द्रित पुस्तक ‘आचरण’ की प्रति भेंट की।

Must Read- Ujjain: महाकाल कॉरिडोर लोकार्पण से पहले CM ने ली वीसी, मांगे सुझाव

इस अवसर पर प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुशील बेनीवाला एवं स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के वरिष्ठ साथी व सांसद प्रतिनिधि कृष्णकांत रोकड़े भी उपस्थित थे। अध्यक्ष खारीवाल ने दिसंबर माह में के कनखल हरिद्वार स्थित हरिहर आश्रम के दौरे का प्रस्ताव दिया जिसे महाराज जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के प्रतिनिधिमंडल को दिसंबर माह में आमंत्रित किया।