दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार अब तक सभी को फ्री में बिजली दे रही थी। लेकिन अब दिल्ली वासियों को मुफ्त में बिजली लेने के लिए एक फॉर्म भरना होगा। अगर ऐसा नही करते है तो बिजली के लिए शुल्क देना होना होगा। सब्सि़डी लेने के लिए बुधवार से ही प्रक्रिया चालू कर दी गई है। जो उपभोक्ता ये काम नही करेंगे उनको 1 अक्टूबर से पूरे बिल का भुकतान करना होगा। उन्होंने कहा कि, कुछ लोग फ्री बिजली नहीं लेना चाहते। ऐसे में अब दिल्ली में उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे।
1 अक्टूबर से लागू होगी सुविधा
अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में पहले बिजली बहुत जाती थी। हमने इसे ठीक किया. अब बिजली 24 घंटे मिल रही है। दिल्ली में बिजली फ्री में मिल रही है। भ्रष्टाचार रोककर जो पैसा बचाया, उससे लोगों को सुविधा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में बिजली के 58 लाख उपभोक्ता हैं, इनमें से 30 लाख के बिजली बिल जीरो आते हैं। 17 लाख उपभोक्ता के आधे बिल आते हैं। हम उन्ही को सब्सिडी देंगे जो सब्सिडी मांगेगा. यह सुविधा 1 अक्टूबर से लागू रहेगी।
घर बैठे ऐसे भरें फॉर्म
बिजली के बिल के साथ एक फॉर्म आएगा। बिजली के बिल केंद्र में फॉर्म जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि हम एक नंबर (7011311111) जारी कर रहे हैं। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा। मिस्ड कॉल पर मैसेज आएगा. इसमें एक लिंक मिलेगा। जिससे व्हाट्सप्प पर फॉर्म ओपन हो जाएगा। जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं उन्हें मैसेज भी भेजे जाएंगे। 31 अक्टूबर को जितने लोग फॉर्म भर देंगे। उन्हें योजना का लाभ मिलेगा। अगले महीने में फॉर्म भरने पर पिछले महीने का बिल जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि इसे लेकर उनकी सरकार घर घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी।
पंजाब में की ये कोशिश
गोवा में कांग्रेस के विधायक बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग हर राज्य में जाकर MLA खरीद रहे हैं। पंजाब में भी कोशिश की। उन्होंने पूछा कि ये पैसा कहां से आ रहा है. केजरीवाल ने कहा कि इसी वजह से महंगाई भी बढ़ रही हैं। कांग्रेस वाले क्यों टूट जाते हैं? देश ये जानना चाहता हैं। अगर MLA खरीदना है, ऐसे तो चुनाव, लोकतंत्र, संविधान का अर्थ नहीं रह जाता हैं।