इंदौर : एल्युमीनियम के कारोबार से जुड़े 2 बड़े ट्रेडरों ने नाम की गोपनीयता रखने की शर्त पर बताया है कि कुछ एल्युमीनियम खरीदार 2023 के लिए किए गए अपने खरीद के कॉन्ट्रैक्ट को आगे के लिए बढ़ाने के लिए कह रहे हैं। दुनिया की सबसे महत्तवपूर्ण इंडस्ट्रियल मेटल एल्युमीनियम की इवेंट्री यानी भंडार में लंदन मेटल स्टॉक एक्सचेंज पर भारी बढ़त देखने को मिली है।
must read : उज्जैन: संभागीय हाट बाजार में मिलेंगे जैविक पद्धति से उगाये गये अनाज और सब्जियां
एल्युमीनियम की मांग में लगातार आ रही गिरावट दुनिया में औद्योगिक गतिविधियों के धीमी पड़ने का भी संकेत है। इसके अलावा रूस की तरफ से आने वाले एल्युमीनियम की सप्लाई से भी खरीदार बचने की कोशिश कर रहे है। इनको लगता है कि रूस पर लगने वाले किसी प्रतिबंध के चलते आगे उनके कारोबार पर निगेटिव असर पड़ सकता है।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह लंदन मेटल एक्सचेंज पर एल्युमीनियम के भंडार में 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। यह फरवरी के बाद आई अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है। बता दें कि अगस्त में एल्युमीनियम का भंडार अपने 3 दशक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था।
must read : MP : पोषण आहार घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए ‘AAP’ का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि दूसरे मेटल्स की तरह ही एल्युमीनियम की कीमतें पिछले कुछ महीनों से भारी उतार चढ़ाव से गुजर रही हैं। एल्युमीनियम की कीमतों पर सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों और खराब होती हुई ग्लोबल इकोनॉमी का निगेटिव असर देखने को मिल रहा है। इस तरह के संकेत है कि एल्युमीनियम के खपत पर लगातार गिरावट आ रही है जिससे की लंदन मेटल एक्सचेंज पर इसके भंडार में और बढ़त देखने को मिल सकती है।