प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने आलिया भट्ट और रणवीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का पहला रिव्यू (Review) जारी किया है। उन्होंने फिल्म को देखने के बाद हर किरदार के अभिनय का बारीकी से मूल्यांकन किया है, अपने ट्विटर हेंडल से ट्वीट करके उन्होंने इस फिल्म के रिव्यू की जानकारी दी है। गौरतलब है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रवेश करने वाली है।
Also Read-NEET UG 2022 Result : नीट यूजी परीक्षा का आज होगा परिणाम घोषित, 18,72,343 अभ्यर्थी हुए थे शामिल
रणबीर की फीकी है एक्टिंग
प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने बहुप्रतीक्षित फिल्म ब्रह्मास्त्र को देखने के बाद दिए अपने फर्स्ट रिव्यू में बताया है की फिल्म में रणबीर कपूर का अभिनय निराश करने वाला है, फिल्म में अपने द्वारा निभाए किरदार में रणबीर पूरी तन्मयता से डूबते कहीं पर भी नजर नहीं आए । वहीं रणवीर कपूर कहानी से तालमेल भी अभिनय की टाइमिंग में नहीं मिला पाए और किरदार से भटकते नजर आए।
#RanbirKapoor looking so confused in #Brahmastra ! He even didn’t know what’s going on 😀 ! #Aliabhatt looking stunning in movie ! Wow 🤩! #MouniRoy looking so creepy! Loud performance by her ! #AmitabhBachchan is grace personified. The only regret is, he gets less footage.
— Umair Sandhu (@UmairSandu) September 6, 2022
अच्छा है अमिताभ और आलिया का काम
फिल्म ब्रह्मास्त्र के फर्स्ट रिव्यू में फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने जहां रणबीर कपूर की एक्टिंग को कमतर बताया है, वहीं फिल्म की हीरोइन आलिया भट्ट के द्वारा निभाए किरदार की उमैर संधू तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इसके साथ ही इस फिल्म में सीनियर एक्टर और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के फिल्म में निभाए किरदार को समीक्षक फिल्म की जान मान रहे हैं।
आलिया और रणवीर का उज्जैन में विरोध
गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर कल उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शनों के लिए गए थे, परन्तु हाल ही में रणबीर कपूर के द्वारा दिए गए बीफ से संबंधित ब्यान को लेकर उज्जैन में विरोध शुरू हो गया और इन दोनों को महाकाल मंदिर में दर्शन करने से भी रोक दिया गया, जिससे ये नवविवाहित युगल बाबा महाकाल के दर्शनों से वंचित रह गया।