NEET UG 2022 Result : नीट यूजी परीक्षा का आज होगा परिणाम घोषित, 18,72,343 अभ्यर्थी हुए थे शामिल

Shivani Rathore
Published on:

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) परीक्षा का रिजल्ट आज, 7 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा। इसके लिए कोई समय निर्धारित नहीं है। परन्तु आज की तारीख में इसे जारी किया जाएगा।

Also Read-Government Job : एमपी पोस्ट ऑफिस भर्ती 2022 की प्रक्रिया शुरू, पोस्टमैन, मेल गार्ड, एमटीएस के 3382 पदों पर नियुक्ति, यूँ करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर करे रिजल्ट चेक

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2022) में शामिल हुए सभी उम्मीदवार, इसके लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक एवं डाउनलोड कर सकेंगे।

Also Read-दिल्ली : ‘राज’ के नहीं अब ‘कर्तव्य’ के ‘पथ’ पर चलेगी राजधानी, NDMC की बैठक में ‘राजपथ’ हुआ ‘कर्तव्यपथ’

इस तारीख को हुई थी परीक्षा

गौरतलब है कि NEET UG 2022 परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था। इस परीक्षा में कुल 18,72,343 उम्‍मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकेंगे। अपने प्राप्त अंकों के आधार पर ही कैंडिडेट्स को पसंद के मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलेगा।

ऐसे जाने रिजल्ट

पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं, फिर वेबसाइट के होम पेज पर, लेटेस्ट अनाउंसमेंट में ‘NEET UG 2022 Result Link’ पर क्लिक करें । अब उम्मीदवारों को अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके लॉग इन करना होगा। इसके बाद नीट यूजी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं ।