इंदौर। श्रीगणेश प्रथम पूज्य होने के साथ ही आम देशवासी के जीवन का अभिन्न हिस्सा भी हैं। गणपति बप्पा के विविध रंगी भजनों, स्तुतियों और फ़िल्मी गीतों की एक मिली -जुली संगीत संध्या बुधवार, सात सितम्बर 2022 को शाम 6.55 बजे से अभिनव कला समाज सभागार में आयोजित की गई है। “मंगलमूर्ति मोरया” शीर्षक की इस संगीत संध्या में गणेश आराधना करेंगे। गायक एवं बाँसुरी वादक आलोक बाजपेयी, सूत्र संचालन सम्भालेंगी अग्रणी एंकर सुगंधा बेहरे जबकि अतिथि कलाकार होंगी युवा शास्त्रीय गायिका डॉ. शिल्पा मसूरकर। संगीत संध्या का आयोजन अभिनव कला समाज एवं अभ्युदय बहुविध सांस्कृतिक संस्थान द्वारा किया जा रहा है।
अभिनव कला समाज के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, प्रधानमंत्री संजीव आचार्य एवं कार्यक्रम संयोजक नवनीत शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अशोक भट्ट महाराज, वरिष्ठ उद्योगपति संजय लुणावत एवं वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश उपाध्याय होंगे। दो वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित श्रीगणेशोत्सव के प्रति कलाकारों में भी ख़ूब उत्साह का भाव है।
Also Read: हाथ में हॉकी स्टिक और सिर पर लम्बा घूँघट, महिलाओं का ये खेल देखकर हो जाएंगे हैरान
श्रीगणेश को भारतीय जनमानस सिर्फ़ ईश्वर नहीं अपितु अपने परिवार के सदस्य की तरह भी मानते हैं, इसीलिए मंगलमूर्ति गजानन से कई तरह का रिश्ता जोड़कर भक्त उनसे मन का हाल साझा करते हैं। इसीलिए श्री गणेश की आराधना भी विविध रंगी है। इन्हीं बहुरंगी स्तुतियों, फ़िल्मी गीतों भजनों और आरतियों को प्रस्तुत करेंगे जाने माने कलाकार आलोक बाजपेयी एवं शिल्पा मसूरकर, जबकि इन्हें शब्दों की डोर से बाँधेगी प्रसिद्ध एंकर सुगंधा बेहरे। रेवा रिसोर्ट एवं संजय लुनावत समूह के सहभाग से आयोजित ये संगीत संध्या नि:शुल्क है तथा सभी संगीतप्रेमी इसमें सादर आमंत्रित हैं।