इंदौर में खुलेगा मध्य प्रदेश के स्टार्टअप का ऑफिस

Suruchi
Published on:

Indore : इंडस्ट्री 4.0 एवं स्टार्टअप इंडिया की कार्यशाला में बड़ी संख्या में उद्योगपति एवं व्यापारियों ने शिरकत की । कार्यक्रम के दौरान सभी को अपनी जिज्ञासा है शांत करने का अवसर मिला । विशेषज्ञों ने बारी-बारी से प्रश्नोत्तरी में जवाब दिए। 3 घंटे चली कार्यशाला एवं परिचर्चा में सभी मुख्य अतिथियों ने अपने अपने विषय पर विचार रखें । एमएसएमई के ज्वाइन डायरेक्टर डीसी साहू जी ने औद्योगिक क्रांति के पूरे इतिहास को बताया। इंडस्ट्री कमिश्नर एवं एमएसएमई सेक्रेटरी पी नरहरि जी ने किस प्रकार से स्टार्ट अप का रजिस्ट्रेशन किया जाए पूरी प्रक्रिया को समझाया।

Read More : दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार हैं दिल्ली और कोलकाता , मुंबई इस लिस्ट में 14वीं रैंक पर

इंदौर के सांसद एवं एमएसएमई स्टार्टअप कमेटी के मेंबर शंकर लालवानी ने बताया कि भारत विश्व में तीसरे नंबर पर बड़ी स्टार्टअप कंपनियों का देश बन गया है। सबसे ज्यादा यहीं पर इनोवेटिव आइडियाज आ रहे हैं। विदेश के लोग भी यहां बड़ी आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। 2014 के बाद का जो काल है वह अमृत काल है और 2050 के पहले भारत विश्व का विकसित राष्ट्र बन जाएगा ।

Read More : 🔥ब्लैक लहंगा पहन Monalisa ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, दिखा कातिलाना अंदाज🔥

इंदौर को लेकर केंद्र सरकार कई योजनाएं बना रही है । मोदी जी इंदौर के औद्योगिक विकास पर बहुत करीबी से नजर रखे हुए हैं और आपको बताते हो मुझे हर्ष हो रहा है कि मध्य प्रदेश का स्टार्टअप सेंटर भी इंदौर में बहुत जल्द ही शुरू होने वाला है । हम उसकी योजना बना रहे हैं। अटल इन्नोवेशन मिशन एवं नीति आयोग द्वारा स्थापित अटल इनक्यूबेशन सेंटर में लाइव प्रदर्शनी एवं डेमोंसट्रेशन दिया गया। संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि कार्यक्रम में संजीव पाटनी सीईओ प्रेस्टीज ग्रुप, मनोज देशपांडे डायरेक्टर अटल इनक्यूबेशन सेंटर तथा बारी लैब से ताहा मलिक ने विशेष रूप से संबोधित किया।

सीए अरुण जैन ने किस प्रकार से एमएसएमई से स्टार्टअप को जोड़ा जाए एवं कैसे नए प्रोजेक्ट लगाया जाए इस बारे में प्रकाश डाला। उद्योगपतियों के लिए मुख्य आकर्षण अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत बनाई गई लेबोरेटरी रही जिसे सभी विजिटर्स डेलिगेट्स एवं ऑडियंस के द्वारा देखी एवं सराही गई। वहां लॉजिस्टिक के लिए किस प्रकार से भविष्य में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा उसका प्रेजेंटेशन एवं डेमो भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन आनंद रायकवार एवं सुयशी द्विवेदी ने किया।

Source : PR