Indore: नगर निगम द्वारा 300 किलोग्राम अमानक पॉलीथीन जब्त, संचालक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में प्रतिबंधित पॉलीथीन अमानक स्तर के विक्रय व संग्रहण करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में जोन 1 वार्ड 7 अंतर्गत रवि भाटिया दुकान नंबर 1 रामगंज जिंसी पता- 3/8 जूना रिसाला पर अमानक स्तर की प्रतिबंधित 300 किलोग्राम से अधिक पॉलीथीन /केरीबेग जब्त कर रूपये 50 हजार की स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई।

स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया ने बताया कि शहर में प्रतिबंधित केरीबेग व पॉलीथीन का गोपनीय तरीके से विक्रय करने वाले रवि भाटिया पर निगम व एनजीओ की टीम डिवाईन द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी।

Also Read: Indore News: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ली शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग की समीक्षा बैठक

उन्होंने मॉनिटरिंग में पाया कि रवि भाटिया की जिंसी में रद्दी की दुकान है किंतु वह एक्टिवा स्कुटर पर दुकान-दुकान जाकर अमानक पॉलीथिन व केरीबेग विक्रय करता है, इस पर आज सीएसआई योगेन्द्र तिवारी व निगम की टीम द्वारा अमानक पोलिथिन कर विक्रय करने पर चालानी कार्यवाही करते हुए, अमानक पोलिथिन जब्त की गई।