महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की विद्युत विभाग के साथ समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

Shraddha Pancholi
Published on:

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभापति मुन्ना लाल यादव के नेतृत्व मे विद्युत विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में एम आइ सी सदस्य अभिषेक शर्मा, नंदकिशोर पहाड़िया मौजूद रहे। इस दौरान मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बैठक में आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कही ये बात-

  • अधिकारियों को महापौर पुष्यमित्र के निर्देश- यूनिफ़ोरम मेकेनिजम बनाइए।
  • झांकी ओर त्योहारों के तहत सभी ज़रूरी मर्ग पर प्रोपर लाईट हों अंधेरा न रहे।
  • स्ट्रीट लाईट देखने वाली एजेंसियों का काम इंश्योर करें।
  • कर्मचारी हर 7 दिन में अपने काम की रीपोर्ट दे (क्या काम किया )।
  • काम की प्रोपर मोनिटरिंग करें अधिकारी।
  • हर हफ़्ते मे एक या दो बार पार्षदों से मिले ओर सम्बंधित विषयों पर जानकारी दें।
  • अधिकारी एसी व्यवस्था करें की लाईट की शिकायत सीएम हेल्पलाइन ओर मेयर हेल्पलाइन पर ना आए।
  • हमेशा पोलाइट ओर हंबल रहे अपने काम करने का तरीक़ा बदलिए।
  • विद्युत कार्य में संलग्न सहायक यंत्री, उपयंत्री, विद्युत दरोगा के पास क्यां-क्यां काम है।
  • प्रति सप्ताह विद्युत संबंधित लंबित शिकायतो का रिव्यु करे।
  • विद्युत विभाग द्वारा सप्ताह में कितनी लाईट लगाई व कितनी रिपेयर की है बताऐं।
  • क्षेत्रीय पार्षदो से विद्युत अधिकारी मिलें।

Must Read- भाजपा नेता टी राजा पार्टी से निलंबित, कारण बताओं नोटिस जारी

  • विद्युत विभाग ऐसी प्लानिंग करे कि नागरिको को विद्युत से संबंधित शिकायते सीएम हेल्प लाईन व इंदौर 311 एप में ना दर्ज करनी पडे।
  • आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए दशहरा के पूर्व समस्त हाई मास्ट संधारण हेतु शेडयुल बनावे।
  • अनंत चतुर्दशी के पूर्व झांकी मार्ग व मार्ग के आस-पास के क्षेत्र की लाईट को देखे व बंद लाईट को संधारित करे या आवश्यकता होने पर बदले।
  • किसी भी स्थिति में दिन में स्ट्रीट लाईट चालू ना रहे, इसके लिये मॉनिटरिंग करें।

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित कालोनी, मार्ग व योजना को नगर निगम इंदौर को हेण्डओवर करने के पूर्व निगम विद्युत विभाग की तनीकी क्षमता वाले व उच्च स्तरीय लाईट कालोनी, मार्ग व योजना में लगाई जावे, इसके लिये इंदौर विकास प्राधिकरण को पत्र लिखें।