विपिन नीमा
इंदौर। भाजपा हाईकमान द्वारा प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति से हटा दिए जाने के बाद संघ , संगठन और सरकार में एक नई हलचल पैदा कर दी। इसी के तहत भाजपा ने राजधानी से बाहर प्रदेश के एकमात्र खूबसूरत हिल स्टेशन में पंचमढ़ी में तीन दिन का चिंतन शिविर लगा रही है । इसमे मिशन 2023 पर फतह हासिल करना , निकाय चुनाव में हुई गलतियों में सुधार , ओर किन कारणों से हार हुई आदि शामिल है ।
इसी प्रकार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी आगे की रणनीति और बदलाव के लिए पूरे ‘फ्रेश मूड’ में भी है।उन्होंने निकाय चुनाव में हार की वजह , पार्टी में बदलाव , नई टीम का गठन , तथा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ठोस रणनीति आदि पर मंथन करने लिए 25 तारीख को राजधानी में बैठक बुलाई है।
Read More : शादी के पहले Tejasswi और Karan ने कराया Romantic फोटोशूट, देखें अनसीन तस्वीरें
खूबसूरत और दिलकश
नजारों के बीच होगा भाजपा का चिंतन
खूबसूरत और दिलकश नजारों से लुभाने वाले पर्यटन स्थल पंचमढ़ी इन दिनों हसीन वादियों से घिरा हुआ है । चारों तरफ हरियाली ही हरियाली छाई हुई है। प्राकृतिक नजारों के बीच प्रदेश भाजपा की टीम विधानसभा चुनाव के लिए ठोस रणनीति बनाने के लिए इस दर्शनीय स्थल पंचमढ़ी पहुंच रही है। 23 से चिंतन शिविर प्रारम्भ हो जाएगा।
Read More : IIM इंदौर ने फ्रांस के शीर्ष बिजनेस स्कूल रेन्र्स स्कूल आफ बिजनेस के साथ एमओयू साइन किया
पंचमढ़ी के खुशनुमा माहौल के बीच होने वाले इस चिंतन शिविर में इस बात का चिंतन होगा कि सवा साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में किस तरह की रणनीति तैयार की जाए , स्थानीय चुनाव के नतीजों में जहां कमी रही, उन गलतियों को दूर करना , जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। मध्यप्रदेश में ऐसा माना जाता है कि सरकार बनाने में किसान और आदिवासी वोट बैंक की सबसे बड़ी भूमिका रहती है। इन दोनो वर्गों को ओर मजबूत किया जाएगा।
कांग्रेस की फिर से
सरकार कैसे बने
होगा गहन मंथन
निकाय चुनाव में कांग्रेस को जहां हार मिली है, वहां कमजोरी तलाशने तथा जा कमजोर सीटों को मजबूत करने , तथा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार कैसे बने तथा किस तरह की रणनीति रहेगी। इस सभी विषयों को लेकर
प्रदेश कांग्रेस ने 25 अगस्त को बैठक रखी है। इसमें विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
कई जिलों के अध्यक्षों
के बदलने की
संभावना ज्यादा
निकाय चुनाव से नाखुश
कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ नई टीम बनाना चाहते है। इसीलिए उन्होंने प्रदेश कांग्रेस में बड़ी सर्जरी करने की तैयारी कर रहे है। निकाय चुनाव के बाद कमलनाथ के नेताओं के जो फीडबैक आए है। उस आधार पर भी एक्शन हो सकती है। एक जानकारी के मुताबिक निकाय चुनाव के परिणाम को देखते हुए इंदौर समेत कई जिलों के शहरी व ग्रामीण अध्यक्षों का पत्ता साफ होने वाला है। बैठक में जो भी बदलाव और नए फैसले होंगे वे नए चुनाव को देखकर होंगे।कांग्रेस के लिए मौजूदा समय में पार्टी को एकजुट करने के लिए यह ‘मंथन’ बहुत जरूरी भी है।