इंदौर: वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए तकनिकी समिति का किया गठन, तालाबों एवं जल संरचनाओं की विस्तृत होगी जाँच

Share on:

इंदौर: कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा वर्तमान में हो रही निरन्तर वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर जिले के सभी तालाबो, बांधो एवं जल संरचनाओं की स्थिति सुनिश्चित करने हेतु तकनीकी एवं विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है। समिति के माध्यम से सभी जल संरचनाओं के जलस्तर, रिसाव, सुरक्षा आदि बिन्दुओं पर विस्तृत जाँच की जायेगी।

समिति में जल संसाधन विभाग इंदौर के कार्यपालन यंत्री मधुरेश कुमार सराफ (94254-43555) अध्यक्ष तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा इंदौर के कार्यपालन यंत्री सुशील कुमार सोलंकी (94250-45968) एवं संबंधित जनपद पंचायत इंदौर, महू, सांवेर देपालपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सदस्य के रूप में सम्मिलित किये गये हैं।

Must Read- इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने की ट्रैप कार्यवाही, भ्रष्टाचार संशोधित अधिनियम के तहत दर्ज किया प्रकरण

कलेक्टर सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार उक्त तकनिकी समिति संयुक्त रूप से जल संसाधन विभाग एवं जनपद पंचायतों क्षेत्रों में अन्य विभागों द्वारा निर्मित तालाबों, बांधों एवं जल संरचना का निरीक्षण करेंगी। किसी भी जल संरचना में किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर तत्काल कलेक्टर को सूचित करेगें एवं कमियों को पूर्ण कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।