मध्यप्रदेश में ट्यूब पर बैठकर नदी पार करती दिखी गर्भवती, लोगों ने पूछा सवाल – कहां हैं गंगा पुत्र मोदी?

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: August 18, 2022

मध्य प्रदेश में इन दिनों कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है और इस वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। सूबे के हरदा जिले के ग्राम कुकरावत में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां जान जोखिम में डालकर एक गर्भवती महिला को ट्यूब पर बैठा कर नदी पार कराया गया। इसका वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल होने के बाद यूजर्स राज्य की भाजपा सरकार से सवाल पूछ रहे हैं।

बारिश की वजह से जिले के नदी नाले तक उफान पर हैं और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हरदा जिले में एक गर्भवती महिला को ट्यूब के सहारे उफनती नदी को पार कराया गया। इसके बाद उसे 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक, जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। वहीं, महिला का वीडियो सामने आने के बाद एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “गंगा पुत्र मोदी कहां है।” जबकि, एक यूजर ने कहा, “ये जंगल राज नहीं हैं बस बिहार में अब जंगल राज हैं सिर्फ ?

Also Read – द कपिल शर्मा शो में नज़र नहीं आएगी दादी, जानिए क्यों अली अज़गर ने शो को कहा बाय ?

मध्यप्रदेश में ट्यूब पर बैठकर नदी पार करती दिखी गर्भवती, लोगों ने पूछा सवाल - कहां हैं गंगा पुत्र मोदी?

इसके पहले भी मध्य प्रदेश के बैतूल में एक ऐसा ही मामला सामने आया था जब गर्भवती महिला को खाट पर लिटाकर नदी पार कराया गया था। बैतूल के जामुनढाना गांव में प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला को ग्रामीण खाट पर लिटाकर उफनती नदी पार करवाते नजर आए। कई दिनों से बैतूल में रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही थी और इस कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया।

रूपेश टेकाम की गर्भवती पत्नी को डिलीवरी के लिए अस्पताल ले जाना था। लेकिन गांव से मुख्य मार्ग तक जाने के लिए रास्ता नहीं था और पहाड़ी नदी उफान पर थी। इसी कारण एम्बुलेंस या कोई भी दूसरा वाहन गांव तक नहीं पहुंच सकता था। ऐसे में मयंती को ग्रामीण खाट पर लिटाकर अस्पताल ले जाने के लिए निकल पड़े।