धार : डैम के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की तीन महीने पहले से की गई है शिकायत, मुख्यमंत्री से लेकर कलेक्टर किसी ने नहीं की सुनवाई

Shivani Rathore
Published on:

धार (Dhar) जिले में नव निर्मित धामनोद डैम के निर्माण में हुए भ्र्ष्टाचार की एक जानकार व्यक्ति ने लगभग तीन महीने पहले से शिकायत की हुई है, परन्तु अभी तक किसी प्रकार की कोई सुनवाई उस व्यक्ति के द्वारा की गई शिकायतों पर नहीं हुई है। इस भ्र्ष्टाचार के संबंध में एक चिप में उपलोड करके सभी फोटो विडिओ और जानकारियां और सबूत उक्त व्यक्ति के द्वारा सभी संबंधित अधिकारीयों को उपलब्ध कराए गए थे।

Also Read-खामोश है सब को हंसाने वाला, अबतक बेहोश हैं राजू श्रीवास्तव, नाजुक हैं हालत

फट सकता है डैम, मिट्टी की जगह डाले गए हैं पत्थर

शिकायत करने वाले स्थानीय व्यक्ति ने बताया की उक्त भ्र्ष्टाचार की वजह से बना हुआ डैम बहुत ही खतरनाक और चिंताजनक स्थिति में हैं। इसके साथ ही शिकायत कर्ता ने आरोप लगाया है की कांट्रेक्टरों ने मिट्टी की जगह पर बड़े-बड़े पत्थर उक्त डेम के निर्माण में इस्तिमाल किए हैं और भी कई आरोप शिकायत करता के द्वारा लगाए गए हैं।

Also Read-जम्मू कश्मीर : पूरी हुई पवित्र अमरनाथ यात्रा, रक्षाबंधन पर छड़ी पूजन के साथ होता है समापन

धामनोद डेम से जल रिसाव शुरू , मुनादी शुरू

जानकारी के अनुसार धामनोद डेम से जल रिसाव शुरू हो चूका है और किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा यहां हो सकता है। प्रशासन के द्वारा अलर्ट घोषित करते हुए संबंधित क्षेत्र में मुनादी शुरू करके सभी से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की जा रही है