पूर्व नेता प्रतिपक्ष फौजिया शेख ने सरकार पर जमकर साधा निशाना, बोलीं-निगम की सुस्ती से शहर हो गया बदहाल

diksha
Published on:

पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं मुख्य सचेतक फौजिया शेख अलीम ने बताया कि, 20 साल से भाजपा सरकार का इन्दौर में है पर शहर को बेहाल कर रखा है बारिश ने शहर में आकर बता दिया है की शहर में पानी बरसने पर क्या होगा और हुआ भी वही बारिश में शहर की सड़के नदिये में और घर तालाबो में तबदील हो गए । अधिकारी सोते रहते और शहर पानी- पानी हो जाता है । हर साल यहि होता है लोगो के घरो में पानी भर जाता है फिर निगम का अमला जाता है पहले से इंतजाम और तैयारी करना अधिकारीयो को आता हि नही है ।करोड़ो रूपये प्रोजेक्ट – नाला टेपिंग, गहरीकरण, सिवरेज ट्रीटमेंट प्लाॅट, स्ट्राम वाटर लाइन जैसे कार्यो की जाॅच कर कि जाना आवश्यक है इतने प्रोजेक्ट लाने के बाद भी शहर में पानी कैसे भरा रहा है ?

जलजमाव के लिए पिछले वर्ष भी 60 से ज्यादा जगाहो को चुना गया था काम भी शुरू हुआ पर पुरा नही हुआ। पानी निकासी के लिए कच्ची नाली बनाने का प्रस्ताव भी हुआ है पर सिर्फ कागजो में। 16 लाख की लागत से स्ट्राम वाटर लाइन भी डाली जा रही है पर 4 साल से काम अधुरा है। 3 साल पहले शहर में नाला टेंपीग का कार्य का शुभारंभ किया गया लेकिन नगर निगम इसे भी पुरा नही कर पा रही है, और जितना काम किया है वह सब फेल। और अब इन फेल कामो का खामियाजा शहर की जनता को चुकाना पड़ रहा है।

Must Read- इंदौर: बरसते पानी में निकली तिरंगा यात्रा

फौजिया शेख अलीम ने बताया कि, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाॅट और सीवरेज नेटवर्किग के लिए 460 करोड़ की राशी का प्रावधान है । और यह खर्च भी नगर निगम जनता से सिवरेज का कर लेकर पुरा करना चाह रही है। परन्तु पूर्व में करोड़ो रूपये सीवरेज नेटवर्किग पर खर्च करने के पशचात गलीयो में डाली गई सिवरेज लाईन सफल नही हुई उनका लेवलीगं नही किया गया जिससे पानी रिर्टन नालो में आ रहा है । सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाॅट में ठेकेदार एवं इंजीनियर की झोलझाल से अनेको दिक्कतें आ रही है और अब सुधार में भी करोड़ो खर्च किये जाएगे जिसका भार भी जनता पर डाला जाएगा ।

फौजिया शेख अलीम ने कहा कि, इन्दौर की मिडीया का भी ध्यान एकत्रित करना चाहती हुॅ की शहर में केवर 2 कारे नही डुबी शहर की बस्तीयो में पानी भराया है गरीबो के घर का राशन बहा है नागरीक पुरी रात अपने घरो में पानी निकालते रहे है अमीरो की कार बहने से इतना फर्क नही पड़ेगा जितना गरीब के घर पानी भराने से उसकी आर्थिक स्थिति पर पडे़गा । शहर की मिडिया से अनुरोध है कि, अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए गरीबो की परेशानीयो को उजागर करे।

फौजिया शेख अलीम ने कहा कि, शहर को डूबने से बचाने के लिए आवश्यक है कि, हम सभी कार्यो को सुधारे और जो कार्यो को निगम ने शुरू किया है उन कार्यो को जल्द खत्म करे नही तो जैसे बीआरटीएस वर्षा में समंदर का रूप ले लेता है और वहा बस की जगह नाव चलाने जैसे हालात हो जाते है वैसे हि इस साल शहर के हाल हो गए है सड़को पर नाव चलाने वाले।