इंदौर : गोपाल साबू को शैलेश लोढ़ा के हाथों मिला जेम्स ऑफ़ एमपीसीजी का सम्मान

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: August 10, 2022

इंदौर(Indore) : मध्य प्रदेश को एक बेहतर प्रदेश बनाने में जिन हस्तियों ने अपना योगदान दिया है, उन्हें सम्मानित करने के लिए आयोजित जेम्स ऑफ़ एमपीसीजी के अंतर्गत साबू ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल साबू को सम्मानित किया गया। इंदौर के सयाजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि और सिने टीवी कलाकार शैलेश लोढ़ा ने गोपाल साबू को एक ट्रॉफी, शाल और सम्मान – पत्र दिया।इंदौर : गोपाल साबू को शैलेश लोढ़ा के हाथों मिला जेम्स ऑफ़ एमपीसीजी का सम्मान


Read More : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जिम में वर्कआउट के दौरान हुए बेहोश, हार्ट अटैक की है आशंका

शैलेश लोढ़ा के एक सवाल के जवाब में गोपाल साबू जी ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूँ, उसके पीछे नियति, परिस्थिति, और संगति का बहुत बड़ा हाथ है। सफलता से जुड़े सवाल के जवाब में साबू ने कहा कि सफलता के मायने सबके लिए अलग अलग होते हैं. मेरे लिए सफलता का मापदंड खुशियाँ हैं। इस समारोह में इन्दौर, भोपाल, रतलाम, हरदा, उज्जैन से अनेक प्रसिद्ध उद्योगपति, व्यवसायी, शिक्षाविद्, डॉक्टर आदि उपस्थित थे।

Source : PR