मनोरंजन जगत के प्रसिद्ध हास्य कलाकार (Comedian) राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) होटल की जिम में कसरत करते समय बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के सरकारी अस्पताल एम्स में भर्ती कराया गया । जानकारी के अनुसार कॉमेडियन होटल के जिम में ट्रेडमिल पर वर्कआउट कर रहे थे तभी उनकी स्थिति बिगड़ने लगी और वे अचानक फर्श पर बेहोश होकर गिर गए ।
हार्ट अटैक की बताई जा रही है आशंका
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को होटल की जिम में कसरत करते वक्त बेहोश होने के बाद तुरंत दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आने की आशंका उन्हें नजर आयी थी। हालांकि अस्पताल प्रबंधन की ओर से अभी हार्ट अटैक की कोई पुष्टि नहीं की गई है, रिपोर्ट्स की जानकारी आने पर ही घटना का कारण ज्ञात हो सकेगा।