देश की ऐतिहासिक नगरी आगरा (Agra) की स्कुल में पढ़ने वाली छात्रों ने देश की प्रतिष्ठा में चार चाँद लगा दिए हैं। इन छात्राओं के द्वारा बनाया गया सेटेलाइट आज भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) के द्वारा अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटालॉन्च से किया गया है। जानकारी के अनुसार देश का नाम रोशन करने वाली ये छात्राएं आगरा के गणेशराम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में अध्ययन करती हैं।
अंतरिक्ष में पहुंचकर करेगा पृथ्वी की परिक्रमा आजादी सेटेलाइट
जानकारी के अनुसार उक्त छात्राओं के द्वारा बनाया गया सेटेलाइट जो इसरो के द्वारा लॉन्च किया गया है, अंतरिक्ष में पहुंचकर पृथ्वी की परिक्रमा लगाएगा। इस सेटेलाइट को छात्राओं के द्वारा आजादी सेटेलाइट नाम दिया गया है। लगभग 6 महीने का वक्त और कड़ी मेहनत के बाद छात्रों का यह सद्प्रयास सफल हुआ है।
Also Read-आधार कार्ड में दर्ज बायोमैट्रिक डाटा को इस तरह करें सुरक्षित, जानें आसान स्टेप्स
देशभर की 750 छात्राओं ने मिलकर एक एसएसएलबी तैयार किया
जानकारी के अनुसार देशभर की 750 छात्राओं ने मिलकर पहले स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (एसएसएलबी) तैयार किया था। उसके बाद इस माइक्रो सेटेलाइट के इलेक्ट्रोनिक्स और सेंसर से जुड़े कार्य गणेशराम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की अटल टिकरिंग लैब को सौंपे गए थे। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के द्वारा अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से अपने SSLV-D1 के साथ भारत की होनहार छात्राओं का बनाया यह आजादी सेटेलाइट भी श्रीहरिकोटा से लॉन्च कर दीया गया है।