भाजपा महिला मोर्चा ने तुलसी विवाह के पूर्व तुलसी के पौधे वितरित किये

Akanksha
Published on:

इंदौर 25 नवम्बर,2020

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा नगर महामंत्री ज्योति पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि आज देव उठने के साथ ही मांगलिक कार्यक्रमों का भी प्रारंभ हो गया। आज तुलसी विवाह किया जाता है, तुलसी विवाह के पूर्व महिला मोर्चे की कार्यकर्ताओं ने वार्ड 84 में बालाजी मंदिर 60फीट रोड पर आमजन को तुलसी पौधे वितरित किये। साथ ही आमजन को कोरोना महामारी से बचने के लिये मास्क भी बांटे।


आपने बताया कि हिन्द रक्षक संगठन के अध्यक्ष एकलव्यसिंह गौड़, भाजपा नगर महामंत्री घनश्याम शेर, निवृत्तमान पार्षद देवेन्द्रसिंह रावत, संजय पंडित, ज्योति पंडित, क्रांति वाजपेयी, विरेन्द्र त्रिपाठी, बबीता गुप्ता, लता जगताप, नवीन कुवादे, महिमा थारानी की विशेष उपस्थिति में बालाजी