इंदौर: वर्तमान में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत 75 दिनों तक निःशुल्क कोविड-टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में 27 जुलाई 2022 को कोविड टीकाकरण महाअभियान का प्रारंभ किया जा चुका है, जो कि 28 सितंबर 2022 तक चलेगा। अगस्त माह में 3, 17 एवं 31 अगस्त को एवं सितंबर में 14 एवं 28 सितंबर को यह महाअभियान चलाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया है कि इंदौर जिले में 3 अगस्त का आयोजित इस महाअभियान जिले में 250 से अधिक केन्द्रों पर लगभग पचास हजार से अधिक लोगों को टीकाकृत करने हेतु लक्ष्य रखा गया है। इसमें कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड दोनों वैक्सीन लगाए जाएगें। इस बार 50 से अधिक मोबाईल टीमें लगाई गई है।
इस महाअभियान में प्रथम, द्वितीय एवं प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा। जिन लोगों को द्वितीय डोज लगे हुए 06 माह की अवधि पूर्ण हो चुकी है, वे अब प्रिकॉशन डोज के पात्र हितग्राही होंगे। आमजनता से अनुरोध है कि जिनके कोविड-टीकाकरण के अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय डोज लग चुके हैं, वे प्रिकॉशन डोज इस महाअभियान के अंतर्गत अवश्य लगाएं।