अ भा श्वेताम्बर जैन महिला संघ ने उठाया अनूठा कदम, निःशुल्क दृष्टि प्रत्यारोपण ऑपरेशन शिविर का किया शुभारंभ

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर। अ भा श्वेताम्बर जैन महिला संघ केन्द्रीय इकाई एवं राजस आई हॉस्पिटल द्वारा आयोजित नि: शुल्क दृष्टि प्रत्यारोपण ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जयसिंह जैन, अध्यक्ष निशा संचेती, संस्थापक अध्यक्ष रेखा जैन, मार्गदर्शक वीरेंद्रकुमार जैन एवं डॉ शरद डोसी ने दीप प्रज्वलित कर हेलन केलर शिक्षा अकादमी में किया।

जयसिंह जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आँखें वो नायाब तोहफा हैं कुदरत का, जिससे सारी दुनिया की रंगीनी और सभी चीजें देखी जा सकती हैं। जो बच्चे इससे वंचित रह गये हैं उन्हें दृष्टि देने के महिला संघ द्वारा उठाया गया कदम स्तुत्य है। कुल अस्सी बच्चों की आँखों की जाँच की गई। जिनमें थोड़ी सी भी दृष्टि की संभावना है, उनके चयन के साथ शेष बच्चों को नि: शुल्क चश्मे, दवाई आदि दी जाएगी। शिविर में डॉ राहुल प्रधान, डॉ विजय जैन, एवं टीम द्वारा सेवाएँ दी गई।

Must Read- कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, बकाया राशि के भुगतान को सरकार लेगी फैसला!

संयोजक सरोज कोठारी ने कहा कि चयनित बच्चों की पूर्णतः नि: शुल्क डिटेल जाँचे एवं सर्जरी राजस हास्पिटल में डॉ राजीव चौधरी द्वारा की जावेगी। बच्चों को भोजन कराया गया।सुशीला बेताला सचिव मंजूश्री तांतेड, शकुंतला पावेचा ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार सचिव वंदना जैन ने व्यक्त किया। महिला संघ की सदस्यों की ओर से बच्चों के लिए एक माह का आटा,दाल,तैल,मिर्च मसाले,पोहा, चाय ,रवा, बेसन,पत्ती,दलिया,रवा,शक्कर, गुड़,डिटर्जेंट, साबुन आदि भेंट किये गये ।इस अवसर मंजुला बेन बोटादरा,अनिता जैन,स्नेह कटारिया,शोभा जैन,अरूणा बेताला आदि उपस्थित थे।