अक्षय के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगे युट्यूबर राशिद, एक भी रुपए देने से किया इनकार

Ayushi
Published on:
Akshay Kumar

बॉलीवुड में खिलाडी के नाम से पहचाने जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार आए दिन सुर्ख़ियों में रहते है। इन दिनों वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म लक्ष्मी के चलते सुर्ख़ियों में रहे हैं। वहीं अभी हाल ही में उनसे जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। दरअसल, अक्षय कुमार ने बिहार के एक यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी पर आरोप लगाया था। उन्होंने यूट्यूबर राशिद सिद्दीकी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए 500 करोड़ का मानहानि केस लगा दिया था।

बता दे, अक्षय ने इस बात से गुस्सा होकर राशिद पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एक वीडियो के जरिए सुशांत केस में जबरदस्ती उन्हें घसीटने की कोशिश की थी। जिसके बाद ही अक्षय ने ये एक्शन लिया। लेकिन अब उस युट्यूबर ने इस मानहानि नोटिस पर रिएक्ट किया है। राशिद ने एक्टर को एक भी रुपया देने से इनकार कर दिया है। बता दे, युट्यूबर का कहना है कि उन्होंने वीडियो में कुछ भी गलत नहीं बोला है।

उनके वीडियो में जो भी कुछ बोला गया है, उससे अक्षय की छवि पर कोई असर नहीं पड़ा है। इसके अलावा युट्यूबर ने एक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने की बात भी कही है। युट्यूबर का कहना है कि अक्षय कुमार अपने मानहानि नोटिस को वापस ले लें, वरना मैं कानूनी कार्रवाई करने वाला हूं। वहीं उनके वकील ने कहा कि 500 करोड़ के मानहानि नोटिस के जरिए उनके क्लाइंट पर दवाब बनाने की कोशिश की जा रही है। उन्हें झुकने पर मजबूर किया जा रहा है।

आगे कहा गया है कि उन्होंने जब एक बड़े नेता का इंटरव्यू लिया था, उस समय भी उन्हें ट्रोल किया गया था, लेकिन तब उनकी तरफ कोई मानहानि का केस नहीं किया गया। गौरतलब है कि मुंबई पुलिस, महाराष्ट्र सरकार, मंत्री आदित्य ठाकरे और अभिनेता अक्षय कुमार के खिलाफ उनके पोस्ट को लाखों नेटिजेंस द्वारा देखा गया था। दरअसल, राशिद ने अक्षय कुमार को लेकर अपने वीडियो में यह दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म एमएस धोनी मिलने से वह नाखुश थे। उन्होंने अपने वीडियो में ये भी दावे किए थे कि सुशांत के निधन के बाद अक्षय ने रिया चक्रवर्ती को कनाडा भगाने में मदद की थी।