इंदौर : माउंट लिट्रा स्कूल के छात्रों को मिली सफलता, सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम किए घोषित

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : माउंट लिट्रा  स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई परीक्षा में एक बार फिर से संस्थान का नाम रोशन किया है। सीबीएसई ने 10 वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया। सीबीएसई 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ा दिन है। इनकी मेहनत को आज पंख लग गए हैं। 12वीं के रिजल्ट के थोड़ी देर बाद ही 10वीं का रिजल्ट भी घोषित हो गया है।

Read More : 🔥मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने येलो ड्रेस पहन ढाया कहर, तस्वीरें वायरल🔥

सीबीएसई स्कूलों में इंदौर के माउंट लिट्रा  स्कूल के प्रतिभावान छात्रों को सफलता हासिल हुई। इसमें माउंट लिट्रा स्कूल की 12वीं कक्षा में आकाशी गुप्ता 96.4,इशिता जोशी 96, प्रेरणा सिंह 95,गुंजन मानधने 93.2 प्रतिशत अंक मिले। इसमें स्कूल की 10वीं कक्षा के रिद्धिमा जोशी 98,अनुष्का यादव 96 और हरिओम सिरोटा 93.2 प्रतिशत अंक मिले है।

Read More : सरकार बढ़ाने जा रही है बिजली के दाम, पड़ेगा जेब पर असर

10वीं की अनुष्का यादव विज्ञान में 100 में 100 और रिद्धिमा जोशी को 100 में 100 अंक आईटी विषय में हासिल हुए है। सीबीएसई परीक्षाओं में छात्रों के बेहतर रिजल्ट पर माउंट लिट्रा जी स्कूल द्वारा उन्हें बधाई दी गई। इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया,माउंट लिट्रा जी स्कूल के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, स्कूल के सीईओ रुपेश वर्मा, प्राचार्य श्याम अग्रवाल,उपप्राचार्य मोमिता चटर्जी ने सभी छात्रों को शुभकानाएं दी।