इंदौर : अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री पर क्राइम ब्रांच का एक्शन, लगभग 150 बॉटल नशीली दवा की जप्त

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 22, 2022

इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियो के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार” अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (क्राईम ब्राँच) इंदौर गुरूप्रसाद पाराशर को अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी हेतु निर्देशित किया गया था।


Read More : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन : सीबीएसई 12 वीं का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, छात्राओं ने फिर पछाड़ा छात्रों को

जिसके तारतम्य में इन गतिविधियों में लिप्त आरोपियो पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं । उक्त निर्देशन में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व उपयोग मे संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनिय रुप से लगातार आसूचना संकलन किया जा रहा हैं। इसी दौरान टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति थाना लसूड़िया क्षेत्र में कोडीन फॉस्फेट सिरप की बॉटल के रूप में मादक पदार्थ का अवैध रूप से बिक्री कर रहा है।

मुखबिर की सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच व थाना लसूड़िया की टीम संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे, तो वहां दो व्यक्ति पुलिस को देखने पर भागने का प्रयास करते घेराबंदी कर पकड़ने पर अपना नाम 1.वसीम पिता एहसान अब्बासी उम्र 36 साल निवासी 45/1 जूना रिसाला थाना सदर बाजार इंदौर एवं 2. समद पिता महमूद उम्र 26 साल निवासी गली नंबर 1 जूना रिसाला सदर बाजार इंदौर के होना बताया एवं आरोपीयो की तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 150 बॉटल प्रतिबंधित नशीली दवा कोडीन फॉस्फेट सिरप पायी गई जो की NDPS act अंतर्गत प्रतिबंधित है। कोडीन फॉस्फेट सिरप के स्त्रोत के संबंध में विस्तृत से पूछताछ की जा रही है।

Read More : रणवीर सिंह ने कराया न्यूड फोटोशूट, यूजर्स ने उड़ाया जमकर मजाक

आरोपी वसीम आदतन अपराधी होकर इसके विरुद्ध अवैध मादक पदार्थ तस्करी,अवैध हथियार रखना, चोरी जैसे पूर्व में 12 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी वसीम पिता एहसान अब्बासी अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से कोडीन फॉस्फेट सिरप की बोटल (शीशी) तस्करों को बिक्री कर रहा था, जिससे आरोपी तस्कर खरीद कर आमजन को नशे की आदत लगाते हुए ऊंचे दामों में शहर में तस्करी करना किया स्वीकार। आरोपियों से 150 बोतल प्रत्येक बॉटल 100ml की प्रतिबंधित नशीली दवा कोडीन फॉस्फेट सिरप कुल कीमती 24000/- रु की जप्त कर, आरोपीयो के विरुद्ध थाना लसूड़िया पर अपराध धारा 08/21 NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।