अयोध्या में बने विश्व कीर्तिमान से गदगद हुए अमिताभ, शेयर की रामजन्मभूमि की मनमोहक तस्वीरें

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 14, 2020

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन आए दिन अपने फैंस का सोशल मीडिया के माध्यम से भरपूर मनोरंजन करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी वर्षों पुरानी एक फोटो साझा की थी, दिवाली के मौके पर वे फुलझड़ी चलाते हुए देखे गए थे. फोटो में उनके साथ उनकी पत्नी जया बच्चन भी नज़र आई थी. वहीं अब अमिताभ बच्चन ने देशवासियों को खास अंदाज में दिवाली महापर्व की शुभकामनाएं दी है.


बॉलीवुड के दिग्गज़ अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भगवन श्री राम की नगरी अयोध्या की कई तस्वीरें पोस्ट की है. इसमें सरयू नदी के किनारे दिवाली के एक दिन पहले का नजारा दिखाई दे रहा है. बता दें कि अयोध्या में कल धूमधाम के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम संपन्न हआ है. इस कार्यक्रम में खुद सीएम योगी ने हिस्सा लिया था और इस दौरान अयोध्या के दीपोत्सव ने विश्व कीर्तिमान अपने नाम किया. अमिताभ बच्चन ने एक पेपर की कटिंग और रामजन्मभूमि के फोटो साझा करते हुए लिखा है कि, ”दीपावली की शुभकामनाएं.”

अयोध्या के दीपोत्सव ने बनाया विश्व कीर्तिमान…

बता दें कि अयोध्या के दीपोत्सव ने कल विश्व कीर्तिमान अपने नाम किया है. भगवान राम की नगरी अयोध्या में शुक्रवार को एक साथ 5,84,572 दीप जलाए गए थे और गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह कीर्तिमान दर्ज किया गया है. बता दें कि इससे पहले साल 2019 में अयोध्या रामजन्मभूमि में सरयू नदी के तट पर 4,04,026 दीप जलाए गए थे.

KBC में व्यस्त है ‘महानायक’…

‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. वे फिलहाल इस शो से अपने करोड़ों चाहने वालों का मनोरंजन कर रहे हैं. फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही फिर हेरा फेरी 3 और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में नज़र आने वाले हैं.