Indore : महापौर के चुनाव में भाजपा के पुष्यमित्र भार्गव बड़े अंतर से जीतेंगे – कृष्णमुरारी मोघे

Suruchi
Published on:
Pushya Mitra Bhargav

इंदौर(Indore) : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं इंदौर के पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने बताया कि इंदौर महापौर का चुनाव बीजेपी अच्छे मतों से जीत रहे हैं एवं निश्चित रूप से परिषद बीजेपी की बन रही है। जहां तक एक नंबर विधानसभा की बात है मैं आप लोगों को यह विश्वास दिलाता हूं वहां पर भी भाजपा जीतेगी। याद रहे कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला वहां से विधायक भी है। उन्होंने कहा कि 2 और 4 विधानसभा में भी बीजेपी को बहुत अच्छी बढ़त मिलेगी।

Read More : चुनाव जीतने की रणनीति में साथ दिया क्या कांग्रेस के क्षत्रपों ने ?

मोघे ने कहा कि प्रदेश की 16 नगर निगम में से पिछली बार हम 16 निगम ही जीते थे। इस बार भी भाजपा के लिए काफी अच्छे परिणाम रहेंगे। पार्षद टिकट में कुछ गलतियां जरूर हुई है उन्हें हम आने वाले समय में जरूर सुधार करेंगे।भाजपा ने पिछले 20 वर्षों में इंदौर का कायाकल्प किया है इसलिए जनता का प्रतिसाद भाजपा को ही मिलेगा। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा -पुष्यमित्र भार्गव ने अपने कैरियर का बहुत बड़ा दांव खेला है किंतु उनमें जनता के लिए कार्य करने की इच्छा है इसलिए उन्होंने जनसेवा का मार्ग चुना है।