इंदौर : नगर निगम की बड़ी लापरवाही, नक्शा निरस्त करने के बावजूद स्टूडियो की जगह बनाई कमर्शियल मल्टी

Suruchi
Published:

इंदौर(Indore) : नगर निगम ने स्कीम नंबर 140 में बिल्डर मोहन चुघ को द 140 के नाम से बन रही मल्टी में स्टूडियो अपार्टमेंट बनाने की अनुमति दी थी, लेकिन वहां पर कमर्शियल हाल बना दिए। नगर निगम ने नक्शा और लाइसेंस भी निरस्त कर दिया। उसके बाद अवैध भवन अभी भी बना हुआ है। जिसको तोड़ने की कार्रवाई नहीं की गई।
नगर निगम ने पशुपतिनाथ बिल्डकॉन तर्फे पार्टनर राजकुमार नथानी निवासी 85 ग् रूपराम नगर और अन्य के नाम से स्कीम नंबर 140 में बिल्डिंग बनाने की अनुमति दी थी।इंदौर : नगर निगम की बड़ी लापरवाही, नक्शा निरस्त करने के बावजूद स्टूडियो की जगह बनाई कमर्शियल मल्टी

जिसमें तल मंजिल पर दुकान और उसके ऊपर स्टूडियो अपार्टमेंट बनाने का नक्शा मंजूर किया था। जिसके लिए 14 मार्च 2022 को कालोनाइजर लाइसेंस भी दिया था। इंदौर विकास प्राधिकरण के प्लॉट नंबर 7 स्कीम नंबर 140 में 30 मीटर ऊंचाई की आवासीय और व्यवसायिक निर्माण की अनुमति दी थी। उसके बाद बिल्डर ने काम शुरू किया। मौके पर एम चुघ के नाम का लोगो लगा हुआ है। जो यह साबित करता है कि यह बिल्डिंग बिल्डर मोहन चुघ बना रहा है। तल मंजिल पर कमर्शियल दुकानें बनाई गई, जिसकी मंजूरी थी,लेकिन पहली मंजिल से लेकर ऊपर तक स्टूडियो अपार्टमेंट बनाने थे।

Read More : इंदौर : सड़क चौड़ीकरण में बाधक निर्माण तोड़ने की कार्रवाई रुकवाने मौके पर पहुंचे संजय शुक्ला, कहा आम जनता के साथ अन्याय

जब मौके पर जब पूरी बिल्डिंग कमर्शियल बनाने की शिकायत नगर निगम को मिली तो बिल्डर को नोटिस जारी किया गया। बिल्डर ने 1 जून को जवाब दिया था। जिससे नगर निगम संतुष्ट नहीं हुआ। बिल्डर ने संशोधित नक्शा लगाया था। जिसे निरस्त कर दिया गया। रेजिडेंशियल फ्लैट की जगह कमर्शियल बिल्डिंग बनाने के कारण बिल्डिंग परमिशन विभाग ने नक्शा निरस्त कर दिया। उसके बाद तीन जून को नगर निगम कॉलोनी सेल ने लाइसेंस भी निरस्त कर दिया। अपर आयुक्त संदीप सोनी ने लाइसेंस निरस्त करते हुए बिल्डर की कालोनी सेल में जमा की गई पांच लाख की राशि भी 22 जुलाई को राजसात करने के लिए आदेश दे दिए।इंदौर : नगर निगम की बड़ी लापरवाही, नक्शा निरस्त करने के बावजूद स्टूडियो की जगह बनाई कमर्शियल मल्टी

Read More : 👆लड़के इस अक्षर के नाम वाली लड़कियों से अपने संबंध करे मजबूत, शादी के बाद चमक जाएगी किस्मत😱

इसके बाद से अभी तक बिल्डिंग का काम तो बंद हो गया, लेकिन नगर निगम ने गलत बनी बिल्डिंग को तोड़ने का काम नहीं किया। अब अफसर बहाना बना रहे हैं कि सभी चुनाव में व्यस्त थे। इस कारण कोई कार्यवाही नहीं हुई। आचार संहिता खत्म होने के बाद कार्रवाई होगी। स्कीम 140 में इस तरह की गलत बिल्डिंग लगातार बनती जा रही है, लेकिन नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कहा जा रहा है कि बिल्डर अफसरों से लगातार मिल रहा है, और नक्शा बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं।

नक्शा निरस्त कर दिया आगे की कार्रवाई भी होगी

बिल्डर ने जो अनुमति ली थी, उसके विपरीत कमर्शियल निर्माण किया जा रहा था। जिसे तत्काल प्रभाव से रोक दिया है, लेकिन गलत निर्माण तोड़ने के लिए हमने बिल्डर को नोटिस जारी किया है। सभी चुनाव में व्यस्त थे। इस कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।